Last Updated:
Manish Kashyap News: मनीष कश्यप जनसुराज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने के लिए बैठे हुए थे. इसी बीच यूट्यूबर्स से बीतचीत के दौरान भड़क उठे. बात धक्का-मुक्की तक जा पहुंची. नीचे वीडियो देखें.
हाइलाइट्स
- मनीष कश्यप धरना कार्यक्रम में यूट्यूबर्स से भिड़े.
- प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल से भड़के मनीष.
- सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल.
रिपोर्टः अवनीश कुमार सिंह
मोतिहारीः रक्सौल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जनसुराज के धरना कार्यक्रम में पहुंचे यूट्यूबर मनीष कश्यप और अन्य यूट्यूबर्स के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि बात तू-तू मैं-मैं से होते हुए धक्का-मुक्की तक जा पहुंची. पूरा मामला कौड़िहार चौक पर आयोजित जनसुराज के धरना कार्यक्रम का है, जहां स्थानीय नेता पुल बनवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. मनीष कश्यप जब पहुंचे तो पत्रकारों और यूट्यूबर्स ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरू किया. शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन जैसे ही कुछ यूट्यूबर्स ने मनीष कश्यप से प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल किया, मनीष का पारा चढ़ गया.
घटना का वीडियो वायरल
कहां से चुनाव लड़ सकते हैं मनीष कश्यप
बता दें कि, चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने के लगभग एक महीने बाद 7 जुलाई 2025 को प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी (JSP) में शामिल हो गए थे. जिसके बाद से वह लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मनीष कश्यप अब चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं. वे पहले भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.