होम राजनीति तरीका गलत है…जब यूट्यूबर्स पर भड़क गए मनीष कश्यप, तू-तू मैं-मैं से धक्का-मुक्की तक पहुंची बात, फिर जो हुआ…

तरीका गलत है…जब यूट्यूबर्स पर भड़क गए मनीष कश्यप, तू-तू मैं-मैं से धक्का-मुक्की तक पहुंची बात, फिर जो हुआ…

द्वारा

Last Updated:

Manish Kashyap News: मनीष कश्यप जनसुराज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने के लिए बैठे हुए थे. इसी बीच यूट्यूबर्स से बीतचीत के दौरान भड़क उठे. बात धक्का-मुक्की तक जा पहुंची. नीचे वीडियो देखें.

यूट्यूबर्स से भिड़े मनीष कश्यप.

हाइलाइट्स

  • मनीष कश्यप धरना कार्यक्रम में यूट्यूबर्स से भिड़े.
  • प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल से भड़के मनीष.
  • सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल.

रिपोर्टः अवनीश कुमार सिंह
मोतिहारीः
रक्सौल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जनसुराज के धरना कार्यक्रम में पहुंचे यूट्यूबर मनीष कश्यप और अन्य यूट्यूबर्स के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि बात तू-तू मैं-मैं से होते हुए धक्का-मुक्की तक जा पहुंची. पूरा मामला कौड़िहार चौक पर आयोजित जनसुराज के धरना कार्यक्रम का है, जहां स्थानीय नेता पुल बनवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. मनीष कश्यप जब पहुंचे तो पत्रकारों और यूट्यूबर्स ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरू किया. शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन जैसे ही कुछ यूट्यूबर्स ने मनीष कश्यप से प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल किया, मनीष का पारा चढ़ गया.

मनीष कश्यप ने सवाल पूछने वाले यूट्यूबर्स को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. मामला इतना बिगड़ा कि मौके पर मौजूद अन्य यूट्यूबर्स भी एकजुट होकर मनीष के विरोध में खड़े हो गए. लोगों ने बताया कि, मनीष कश्यप ने पत्रकारों और यूट्यूबर्स को धमकी भरे लहजे में जवाब दिया, जिससे माहौल और भी गर्मा गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई. स्थिति को संभालने के लिए मौके पर मौजूद आयोजकों को बीच-बचाव करना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मनीष कश्यप गुस्से में नजर आ रहे हैं और यूट्यूबर्स के सवालों से बौखलाए हुए दिख रहे हैं. लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

घटना का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि मनीष कश्यप हाल ही में जनसुराज अभियान से जुड़े हैं और प्रशांत किशोर के कार्यों की खुलकर सराहना कर रहे हैं. लेकिन जब प्रशांत किशोर के पुराने बयानों को लेकर उनसे सवाल पूछे गए, तो उन्होंने जवाब देने की जगह नाराजगी जताई. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम ने रक्सौल में जनसुराज के धरना को चर्चा का विषय बना दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने मनीष कश्यप के व्यवहार को लेकर बहस छेड़ दी है.

कहां से चुनाव लड़ सकते हैं मनीष कश्यप

बता दें कि, चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने के लगभग एक महीने बाद 7 जुलाई 2025 को प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी (JSP) में शामिल हो गए थे. जिसके बाद से वह लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मनीष कश्यप अब चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं. वे पहले भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

homebihar

जब यूट्यूबर्स पर भड़क गए मनीष कश्यप, तू-तू मैं-मैं से धक्का-मुक्की तक…

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया