समाजवादी पार्टी की कन्नौज सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर एक राष्ट्रीय टीवी चैनल की डिबेट के दौरान की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. इस टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ग़ौरतलब है कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता श्याम सिंह भाटी ने बार एसोसिएशन सूरजपुर के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी के साथ सूरजपुर थाने पहुंचे और मौलाना साजिद रसीदी के खिलाफ विधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी. अधिवक्ता श्याम सिंह भाटी ने स्पष्ट रूप से कहा कि टीवी चैनल की लाइव डिबेट में मौलाना साजिद रसीदी द्वारा डिंपल यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी न केवल एक महिला सांसद का अपमान है, बल्कि समूचे महिला समाज का भी अपमान है.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं श्याम सिंह भाटी ने कहा कि यह 21वीं सदी है और इस युग में महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार की सोच समाज के लिए बेहद घातक और निंदनीय है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी मौलाना के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि देशभर की महिलाओं की गरिमा की रक्षा सुनिश्चित की जा सके और इस प्रकार की मानसिकता पर सख्त संदेश दिया जा सके.
ईमेल पर जवाब मांगने पर बिफरे परिजन, पिता बोले जांच समिति कर रही समय खराब
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें जगतपाल भाटी, महेंद्र यादव, पवन भाटी, नीरज भाटी, सुशील यादव, धर्मवीर यादव, प्रशांत भाटी, के.के. भाटी, सुरेश यादव और हेमंत आदि शामिल रहे. सभी ने एक सुर में कहा कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
समाजवादी पार्टी की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पार्टी महिलाओं के सम्मान और गरिमा के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है.