होम बिज़नेस today more than 10 stock may face up and down defence stock also in list market sentiment are not too good 10 से अधिक दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, लिस्ट में चर्चित डिफेंस स्टॉक भी, मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर, Business Hindi News

today more than 10 stock may face up and down defence stock also in list market sentiment are not too good 10 से अधिक दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, लिस्ट में चर्चित डिफेंस स्टॉक भी, मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर, Business Hindi News

द्वारा

Stock to Watch Today: सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी में कल भारी गिरावट देखने को मिली थी। कमजोर तिमाही नतीजे, अधर में लटकी अमेरिका-इंडिया ट्रेड डील, आईटी सेक्टर में छंटनी और FPIs के द्वारा हो रही लगातार बिकवाली ने घरेलू बाजार को कमजोर कर दिया।

Stock to Watch Today: सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी में कल भारी गिरावट देखने को मिली थी। कमजोर तिमाही नतीजे, अधर में लटकी अमेरिका-इंडिया ट्रेड डील, आईटी सेक्टर में छंटनी और FPIs के द्वारा हो रही लगातार बिकवाली ने घरेलू बाजार को कमजोर कर दिया। कल 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 572.07 अंक या फिर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के बाद 80,891.02 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 156.10 अंक या फिर 0.63 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,680.90 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, यह लगातार चौथा कारोबारी दिन था जब घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिली।

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जियोजित इंवेस्टमेंट से जुड़े विनोद नायर कहते हैं, “घरेलू बाजार का सेंटीमेंट अब भी चिंताजनक बना हुआ है। कमजोर तिमाही नतीजे, अमेरिका और इंडिया ट्रेड डील में हो रही देरी और FII की बिकवाली ने अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं।” सोमवार को अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के साथ हुए ट्रेड डील की वजह से S&P 500 और Nasdaq रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़ें:6800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 शेयर बोनस

इन कंपनियों ने जारी किए तिमाही नतीजे

1- इंडसइंड बैंक (IndusInd bank q1 result)

बैंक की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि पहली तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 684.30 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 68.20 प्रतिशत घटा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2152.20 करोड़ रुपये रहा था। नेट इंटरेस्ट इनकम 14.2 प्रतिशत की गिरावट के बाज 4639.80 करोड़ रुपये रहा है।

2- गेल इंडिया

इस सरकारी कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.2 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2382.20 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 3183.40 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 35,310.70 करोड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:आज से खुल रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, एक का GMP ₹200 के पार

3- वारी एनर्जी

इस रिन्यूएबल कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़ा है। जोकि जून तिमाही में 89 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 745.20 करोड़ रुपये पहुंच गया। बता दें, एक वित्त वर्ष पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 394.20 करोड़ रुपये रहा था।

4- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की गिरावट के बाद 452.20 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 696.10 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू के मोर्चे पर कंपनी के हाथ अच्छी खबर लगी है। कंपनी का रेवन्यू 11 प्रतिशत बढ़ा है।

5- रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 35.8 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी का कुल प्रॉफिट 66.10 करोड़ रुपये रहा है। जबकि बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 48.7 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 11% बढ़ा, एक्सपर्ट ने दी है BUY रेटिंग

इन कंपनियों के शेयरों में भी दिखेगी हलचल

इन सबके अलावा अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, केईसी इंटरनेशनल, टोरेंट फार्मा, बजाज हेल्थकेयर के शेयर भी फोकस में रहेंगे। इन कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान सोमवार को किया था। बता दें, पीएनसी इंफ्राटेक के हाथ 2956.66 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट लगा है। आरपीएसजी वेंचर्स ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मैनचेस्टर ओरिजनल्स में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी के एग्रीमेंट साइन कर लिया है।

ये कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे

एलएंडटी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, अंबर एंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ इंडिया, दीपक फर्टीलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स, दिलीप बिल्डकॉम, स्टार हेल्थ, वरुण बेवरेजेज़ की तरफ से तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला जरूर लें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया