होम बिज़नेस unclaimed money on Indian bank reached 67003 crore rupee SBI with 29 percent बैंकों में जमा ₹67003 करोड़ किसके? नहीं मिल रहा कोई दावेदार, SBI के पास सबसे अधिक पैसा, Business Hindi News

unclaimed money on Indian bank reached 67003 crore rupee SBI with 29 percent बैंकों में जमा ₹67003 करोड़ किसके? नहीं मिल रहा कोई दावेदार, SBI के पास सबसे अधिक पैसा, Business Hindi News

द्वारा

भारतीय बैंकों (Indian banks) में हजारों करोड़ रुपये ऐसे हैं जिनके कोई दावेदार (unclaimed deposits) नहीं मिल रहे। सोमवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि जून तिमाही तक भारतीय बैकों में 67,003 करोड़ रुपये ऐसे हैं जिनके कोई भी दावेदार नहीं मिल रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 July 2025 08:19 AM

भारतीय बैंकों (Indian banks) में हजारों करोड़ रुपये ऐसे हैं जिनके कोई दावेदार (unclaimed deposits) नहीं मिल रहे। सोमवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि जून तिमाही तक भारतीय बैकों में 67,003 करोड़ रुपये ऐसे हैं जिनके कोई भी दावेदार नहीं मिल रहे हैं। इसमें सबसे अधिक एसबीआई (State bank of india) के पास जमा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पूरे राशि का 29 प्रतिशत जमा है।

बता दें, ऐसे सेविंग और करेंट अकाउंट जिनको 10 साल से कोई ऑपरेट नहीं किया है उन्हें अनक्लेम्ड डिपॉजिट कहते हैं। 10 साल के पूरा होने के बाद ये फंड डिपॉजिटरी एजुकेशन और अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:इन टैक्सपेयर्स को CBDT ने दी बड़ी राहत, ITR प्रोसेस करने को मिलेगा और समय

कहां कितना करोड़ रुपये है जमा?

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के जवाब में बताया है कि 67,003 करोड़ रुपये का 87 प्रतिशत सरकारी बैंकों में जमा है। जोकि 58,330.26 करोड़ रुपये है। एसबीआई में अकेले ही 19,329.92 करोड़ रुपये जमा है। बता दें, पंजाब नेशनल बैंक में 6910.67 करोड़ रुपये, केनारा बैंक में 6278.14 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा में 5277.36 करोड़ रुपये और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 5104.50 करोड़ रुपये है। इन पैसों का कोई दावेदार नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, लिस्ट में चर्चित डिफेंस स्टॉक भी

प्राइवेट बैंकों में भी जमा है करोड़ों रुपये

सारा पैसा सिर्फ सरकारी बैंकों में नहीं जमा है। 8673.72 करोड़ रुपये प्राइवेट बैंकों में भी जमा है। आईसीआईसीआई बैंक में 2063.45 करोड़ रुपये जमा हैं। इन पैसों पर भी कोई दावा नहीं कर रहा है।

तेजी से हो रहा है इस फंड में इजाफा

मार्च में संसद में एक पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय ने बताया था कि 2022-23 की शुरुआत से अनक्लेड डिपॉजिट्स में तेज इजाफा हुआ है। औसतन तौर पर तब से हल साल 4500 करोड़ रुपये अधिक पैसा इस फंड में जा रहा है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया