होम बिज़नेस today 9 companie will trade ex dividend check full list here आज 9 कंपनियां ट्रेड कर रही एक्स-डिविडेंड, आपने लगाया है किसी पर पैसा, चेक करें पूरी लिस्ट, Business Hindi News

today 9 companie will trade ex dividend check full list here आज 9 कंपनियां ट्रेड कर रही एक्स-डिविडेंड, आपने लगाया है किसी पर पैसा, चेक करें पूरी लिस्ट, Business Hindi News

द्वारा

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज यानी 29 जुलाई को कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में Bosch Ltd भी है। जो एक शेयर पर 50 रुपये से अधिक का डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज यानी 29 जुलाई को कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में Bosch Ltd भी है। जो एक शेयर पर 50 रुपये से अधिक का डिविडेंड दे रही है। आइए जानते हैं कि आज कौन-कौन सी कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं?

ये भी पढ़ें:दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, लिस्ट में चर्चित डिफेंस स्टॉक भी

1- Aeroflex Industries Ltd

कंपनी दूसरी बार ही एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। एक शेयर पर योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से 0.30 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। बीते एक साल में यह स्टॉक 30 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। जोकि सेंसेक्स इंडेक्स से काफी अधिक है।

2- Rane Holdings Ltd

कंपनी 1 शेयर पर योग्य निवेशकों को 38 रुपये का डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड के लिए 29 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

3- SRF Ltd

कंपनी निवेशकों को एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें, बीते एक साल में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 24 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है।

4- Resonance Specialities Ltd

कंपनी ने एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। महज 3 महीने में इस कंपनी के शेयरों का भाव 48 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, यह कंपनी नियमित अंतराल पर डिविडेंड देती आ रही है।

ये भी पढ़ें:6800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 शेयर बोनस

5- Taparia Tools Ltd

कंपनी की तरफ एक शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 417 प्रतिशत बढ़ा है।

6- Bosch Ltd

कंपनी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 512 रुपये का डिविडेंड देगी। सोमवार को कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 38221.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

Eveready Industries India Ltd (1.5 रुपये), अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (51 रुपये) और Alembic Pharmaceuticals Ltd (11 रुपये) के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया