Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में एसआईआर और बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने सोमवार को किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबाड़ी किसान कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की NDA सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को राजद की सदस्यता दिलाई. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 20 साल से NDA की सरकार है, लेकिन अब यह ‘खटारा‘ हो चुकी है. उन्होंने बिना नाम लिए CM नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘BJP वालों ने हाइजैक कर लिया है’ और बिहार अब उनसे संभल नहीं रहा.
सोमवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “जो लोग इस मंशा को रखते हैं कि NDA की ताकत को कमजोर करके वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक लेंगे, ऐसा कतई नहीं होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हम एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं.”
Bihar SIR Voter List: श्रम मंत्री संतोष सिंह का विपक्ष पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा हम लोग तो बार-बार कमिटमेंट कर रहे हैं कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में 100% कोई बचा ही नहीं है जो मृत लोग बचे हैं. उनका नाम क्यों रहना चाहिए वोटर लिस्ट में जो बाहर परमानेंट पलायन करके उनका क्यों नाम रहना चाहिए? स्वच्छ मतदान होस्वच्छ समाज हो और स्वच्छ नेता चुनिए यही तो हम लोग बार-बार कह रहे हैं. अपोजिशन जो काला कपड़ा पहनकर 7 दिन सदन नहीं चलने दिए वैसे लोगों के मुंह पर तमाचा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तो लोग कहते हैं की नौवां पास है अब कितना पढ़े हम तो सर्टिफिकेट नहीं देखे हैं. लेकिन ऐसी हरकत और संवैधानिक आचरण इनको या तो अनपढ़ कह लीजिए या तो गवार कह लीजिए पता नहीं क्या-क्या कहिए,इस बार सुपड़ा साफ होने वाला है.
Bihar Chunav: महागठबंधन में अंतरकलह…बीजेपी प्रवक्ता क्या बोले?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि- मुकेश साहनी का 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा महागठबंधन की आंतरिक लड़ाई का स्पष्ट प्रमाण है. ये लोग सत्ता की कुर्सी के लिए आपस में ही भिड़े हुए हैं, जबकि NDA बिहार के विकास और जनता की समृद्धि पर एकजुट होकर काम कर रहा है. इससे साफ है कि विपक्ष में कोई विजन नहीं, सिर्फ महत्वाकांक्षा है. बिहार की जनता इस कलह को देख रही है और 2025 में NDA को और मजबूत बहुमत देगी.
Bhai Virendra Viral: भाई वीरेंद्र मामले में तेज प्रताप ने आरजेडी पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राजद से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव अब तेजस्वी यादव और आरजेडी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. वह कभी तेजस्वी को अपना अर्जुन कहते हैं, तो कभी उन पर ही निशाना साध देते हैं. अब आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के वायरल वीडियो मामले में तेज प्रताप यादव ने कहा कि- क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी. मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया. अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए.
Bihar Chunav: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव से नीतीश सरकार सौगातों की बौछार कर रही है. सभी वादों पर मुहर लगाने के लिए लगातार मंत्रिमंडल की बैठकें की जा रही हैं. इसी क्रम में आज यानी मंगवार को भी नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. यह दिन में 10:30 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में पत्रकार पेंशन योजना, सफाई कर्मचारी आयोग समेत कई एजेंडे पर मुहर लगेगी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट सचिवालय में बैठक बुलाई गई है.
Bihar Chunav: तेजस्वी यावद बोले- हमारी नकल करते हुए सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त का ऐलान किया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: तेजस्वी ने सीमांचल में मक्का की खेती को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत में भंडारण की व्यवस्था करने का वादा किया. साथ ही, उन्होंने कहा कि राजद ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, जिसका नकल करते हुए वर्तमान सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली की बात कही. इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने नीतीश के करीबी माने जाने वाले मुजाहिद आलम का राजद में प्रवेश कराया. संविधान की कॉपी लेकर लोगों को दिखाया इसको बचाने शामिल हुए. तेजस्वी ने कहा कि- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, जिन्होंने हाल ही में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जदयू से इस्तीफा दिया था, ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. तेजस्वी ने कहा कि मुजाहिद के आने से सीमांचल में राजद और मजबूत होगा. मुजाहिद ने कहा कि वह नीतीश कुमार की नीतियों और समर्थकों की मांग पर राजद में शामिल हुए हैं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.
Bihar Chunav: ड्रग्स की भी दुकान खुलवा देंगे तेजस्वी…मंत्री संतोष सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी जी तो शराब भी चालू करवा सकते हैं, बल्कि अच्छा है कि जो ड्रग्स बेच रहा है उसका भी दुकान खुलवा देंगे. इसकी भी घोषणा कर दें तो क्या दिक्कत है, यही तो करवाएंगे यही तो सीखे हैं वह. हम लोग तो एक सभ्य समाज की ओर चल रहे हैं एक विकसित बिहार की ओर चल रहे हैं कि समाज स्वच्छ हो नशा मुक्त हो समाज आगे बढ़े शिक्षित हो जो बाबा साहेब, गांधी जी, जननायक कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण जी का सपना था. उनके सपनों के अनुरूप हम बिहार बनाना चाहते हैं. और वह चरवाहा विद्यालय खुलवा रहे थे उनके पिता और माता जी का राज था, अब दारू बेचवाएंगे कुछ दिन के बाद ड्रग्स हीरोइन हम लोग यहां कहते हैं कैमूर में हीरोइन का भी दुकान खुलवा दें.