ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से मात खाने के बाद पाकिस्तान की सेना का भरोसा MADE IN CHINA मिसाइलों और हथियारों से उठ गया है. अब पाकिस्तान के मिसाइल वैज्ञानिक भारतीय मिसाइलों की नकल करने की कोशिश में जुटे हैं. मुनीर सेना ने दावा किया कि उन्होंने भारत की अग्नि-5 जैसी मिसाइल बना ली है. लेकिन जैसे ही उस मिसाइल का परीक्षण हुआ, वो हवा में उड़ने की जगह जमीन पर गिर गई.
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पाकिस्तान की मिसाइलें बार-बार पाकिस्तान में ही धड़ाम हो रही हैं. जुलाई में ही पाकिस्तान में 2 मिसाइल हादसे हो चुके हैं. कुछ दिन पहले पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल, परीक्षण के दौरान बलूचिस्तान के परमाणु केन्द्र के बिल्कुल नजदीक गिरी थी और अब पाकिस्तान की अबाबील मिसाइल का परीक्षण, खतरनाक तरीके से नाकाम हो गया है.
भारत की कैसे होगी नकल
जब भारत ब्रह्मोस दागता है, तो दुश्मन के खेमे में क्या होता है… इसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ दोनों को ठीक तरह से मिल गया है. लेकिन जब पाकिस्तान मिसाइल दागता है, तो क्या होता है? इसका जवाब भी पाकिस्तान बार बार खुद देता रहता है. उसकी मिसाइलें परीक्षण के दौरान ही फुस हो रही हैं.
अबाबील मिसाइल का 13वां परीक्षण फेल
पाकिस्तान की मिसाइलों में कितनी ताकत है, वो क्या कर सकती हैं. इसका जवाब पाकिस्तान अबाबील परीक्षण की वीडियो से मिल गया है. जिसमें ये मिसाइल फेल होती दिख रही है. न शहबाज के साइंटिस्ट कुछ कर पाए, न असीम मुनीर की पाक फौज. जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान फौज के हवा हवाई दावों की पोल खुली, उसी तरह अब पाकिस्तान के झूठे परमाणु दमखम की दम निकल गया है. क्योंकि परमाणु बम लेकर जा सकने वाली पाकिस्तान की हर मिसाइल पाकिस्तान के लिए ही खतरा बनकर जमीन पर औंधे मुंह गिर रही है. पाकिस्तान की अबाबील मिसाइल अग्नि-5 मिसाइल का कॉपी पेस्ट वर्जन थी.
भारत की मिसाइलों की नकल करने क्यों आई नौबत
पाकिस्तान ने भारत की तरफ लक्ष्य करके चीन से खरीदी PL-15 मिसाइलें लॉन्च कीं थी. चीन के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम से मिसाइलें दागीं गई, फतह और बाबर जैसी मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया. पाकिस्तान की सेना ने अपनी पूरी मिसाइल ताकत झोंक दी थी, लेकिन मुनीर सेना के हथियार डिपो में रखीं पाकिस्तान और चीन की मिसाइलों का स्ट्राइक रेट शून्य साबित हुआ. पाकिस्तान की मिसाइल या तो उसकी सीमा में गिर गई या भारत के थोड़ी ही अंदर तक आकर गिरी. बाकियों को भारत के S-400 मलबा बना दिया. अपनी मिसाइलों को नाकाम होता देख, अब पाकिस्तान भारत की मिसाइलों की नकल कर रहा है. अबाबील मिसाइल भी इसी की ओर एक कदम माना जा रहा है.