होम नॉलेज Nag Panchami: कैसे पहचानें सपेरे के पास असली कोबरा या दूसरा सांप, ये 5 अंतर याद रखें

Nag Panchami: कैसे पहचानें सपेरे के पास असली कोबरा या दूसरा सांप, ये 5 अंतर याद रखें

द्वारा

फन के पीछे खास तरह का निशान… कोबरा जब फन फैलाता है तो उसके पीछे चश्‍मे जैसा एक खास तरह का निशान बना हुआ दिखता है. यह आकृति गोलाकार या 8 अंक की तरह नजर आती है. ध्‍यान रखने वाली बात होती है कि इसका रंग भूरा, काला, सिलेटी हो सकता है, लेकिन फन की दोनों खास पहचान इसे कोबरा की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर देती हैं. (फोटो:Pixabay/Pexels)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया