होम देश Rain fall in Monsoon above normal IMD says Good for Kharif yield मॉनसून में अब तक कितनी बरसात, किसानों के लिए क्यों खुशखबरी; IMD ने बताया, India News in Hindi

Rain fall in Monsoon above normal IMD says Good for Kharif yield मॉनसून में अब तक कितनी बरसात, किसानों के लिए क्यों खुशखबरी; IMD ने बताया, India News in Hindi

द्वारा

मॉनसून का मध्य सीजन करीब आ चुका है। इस सीजन में कहां कितनी बरसात हुई, इसका आंकड़ा भी सामने आ चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत में सामान्य से 8 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। यह खरीफ की फसल के लिए अच्छा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 July 2025 07:15 AM

मॉनसून का मध्य सीजन करीब आ चुका है। इस सीजन में कहां कितनी बरसात हुई, इसका आंकड़ा भी सामने आ चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत में सामान्य से 8 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। किसानों के लिए यह खुशबरी है कि बरसात का यह प्रतिशत खरीफ की फसल के लिए अच्छा है। आंकड़ों के मुताबिक एक जुलाई से 28 जुलाई के बीच देश में कुल 440.1 एमएम बारिश हुई है। अगर क्षेत्रवार आंकड़ों की बात करें तो लगभग सभी क्षेत्रों में सामान्य या सामान्य से अधिक बरसात हुई है। केवल पूर्वी और उत्तरी पूर्वी भारत में थोड़ी कमी रही। पूर्वी भारत में जुलाई में माइनस 28 फीसदी और सीजन में अभी तक माइनस 23 फीसदी बारिश हुई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया