कंपनी ने 30% की वृद्धि दर्ज की, जिसमें सकल मार्जिन में तिमाही-दर-तिमाही 430 आधार अंकों का सुधार हुआ और EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई और यह 24.3% हो गया।
Laurus Labs Share: सोमवार, 28 जुलाई को इंट्राडे कारोबार में लॉरस लैब्स के शेयर की कीमत 8% बढ़कर ₹901 प्रति शेयर के नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई। वहीं, भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के मजबूत नतीजे रहे, जिससे एनालिस्ट्स ने शेयर के लिए अपने टारगेट पाइस बढ़ा दिए।
क्या है टारगेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज़ ने अपने लक्ष्य मूल्य को ₹640 से बढ़ाकर ₹850 कर दिया। हालांकि, आज के सत्र में शेयर ने इस संशोधित लक्ष्य को पार कर लिया। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने अपनी ‘होल्ड’ रेटिंग बरकरार रखी है और कहा है कि FY26F/27F EV/EBITDA का 30x/24x और FY26F/27F P/E का 68x/46x का मौजूदा मूल्यांकन पहले से ही अधिकतर सकारात्मक पहलुओं को दर्शाता है। InCred के FY26F/27F EPS अनुमानों को 9%/13% तक संशोधित किया गया था, ब्रोकरेज ने नोट किया कि आय में सुधार महत्वपूर्ण है।
जून तिमाही के नतीजे
इनक्रेड इक्विटीज ने बताया कि कंपनी ने लगातार तीसरी तिमाही में अपनी रिकवरी की गति जारी रखी और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी ने 30% की वृद्धि दर्ज की, जिसमें सकल मार्जिन में तिमाही-दर-तिमाही 430 आधार अंकों का सुधार हुआ (बेहतर उत्पाद मिश्रण और कच्चे माल की कम कीमतों के कारण) और EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई और यह 24.3% हो गया।