एक तरह बाजार में आज उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। तो वहीं, एक मल्टीबैगर स्टॉक 52 वीक हाई पर पहुंच गया। हम बात कर रहे हैं विजय केडिया के निवेश वाली कंपनी सुदर्शन केमिकल (Sudarshan Chemical) की। आज कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है।
एक तरह बाजार में आज उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। तो वहीं, एक मल्टीबैगर स्टॉक 52 वीक हाई पर पहुंच गया। हम बात कर रहे हैं विजय केडिया के निवेश वाली कंपनी सुदर्शन केमिकल (Sudarshan Chemical) की। आज कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है।
बीएसई में सुदर्शन केमिकल्स के शेयर शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 1250 रुपये के लेवल ओपन हुए। लेकिन दिन में यह 17.56 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1469 रुपये के इंट्रा-डे हाई पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है।
विजय केडिया के पास कितने शेयर?
जून की शेयरहोल्डिंग के अनुसार विजय किशनलाल केडिया के पास 10,00,000 शेयर थे। उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.27 प्रतिशत थी। इनके अलावा इस कंपनी में अनुज राठी, विजय कुमार राठी की भी हिस्सेदारी 1-1 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, आकाश भंसाली के पास 7.13 प्रतिशत शेयर थे।
शेयर बाजार में कैसा रहा है प्रदर्शन?
बीते एक महीने में यह स्टॉक 10.54 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। एक साल में 52 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 795.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10953 करोड़ रुपये का है।
प्रमोटर बेच रहे हैं शेयर
2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 185 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, 5 साल में यह स्टॉक 261 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 16.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक के पास 83.60 प्रतिशत है। जबकि मार्च में 23.89 प्रतिशत हिस्सा था। जबकि पब्लिक के पास 76.11 प्रतिशत हिस्सा था। यानी महज 3 महीने में ही प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है।
एक साल पहले 26 जुलाई को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर एक रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)