होम बिज़नेस Smallcap Stock Force Motors turned 1 lakh rupee into more than 20 lakh rupee in 5 year 5 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 20 लाख रुपये से ज्यादा, धमाल मचाए है यह स्मॉलकैप शेयर, Business Hindi News

Smallcap Stock Force Motors turned 1 lakh rupee into more than 20 lakh rupee in 5 year 5 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 20 लाख रुपये से ज्यादा, धमाल मचाए है यह स्मॉलकैप शेयर, Business Hindi News

द्वारा

स्मॉलकैप कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयर पिछले पांच साल में 1950 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 20 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 July 2025 03:23 PM

स्मॉलकैप स्टॉक फोर्स मोटर्स ने 5 साल में अपने शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। फोर्स मोटर्स के शेयर पिछले पांच साल में 1950 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 20 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। फोर्स मोटर्स के शेयर 24 जुलाई 2025 को 20,563 रुपये पर पहुंचे और अपना रिकॉर्ड हाई बनाया। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6128.55 रुपये है। इस साल अब तक फोर्स मोटर्स के शेयरों में 175 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

1 लाख रुपये के बना दिए 20 लाख रुपये से ज्यादा
फोर्स मोटर्स के शेयरों में पिछले पांच साल में 1950 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2020 को 888.05 रुपये पर थे। फोर्स मोटर्स के शेयर 28 जुलाई 2025 को 18,269.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 31 जुलाई 2020 को फोर्स मोटर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 20.57 लाख रुपये होती। फोर्स मोटर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.63 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 38.37 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:घाटे से मुनाफे में आई अनिल अंबानी की कंपनी, 350 रुपये के पार पहुंचा शेयर का दाम

दो साल में 630% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
फोर्स मोटर्स (Force Motors) के शेयर पिछले दो साल में 633 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2023 को 2488.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2025 को 18,269.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले तीन साल में फोर्स मोटर्स के शेयरों में 1660 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक फोर्स मोटर्स के शेयर 175 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। इस साल की शुरुआत में स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2025 को 6631.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2025 को 18269.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:दोगुना से ज्यादा बढ़ा स्मॉलकैप कंपनी का मुनाफा, रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए शेयर

52% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फोर्स मोटर्स का मुनाफा सालाना आधार पर 52.3 पर्सेंट बढ़कर 176.33 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 115.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। फोर्स मोटर्स का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21.9 पर्सेंट बढ़कर 2297 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1885 करोड़ रुपये था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया