Adani Green Energy Q1 Result: अडानी ग्रीन एनर्जी ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि अप्रैल से जून के दौरान नेट प्रॉफिट 824 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Adani Green Energy Q1 Result: अडानी ग्रीन एनर्जी ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि अप्रैल से जून के दौरान नेट प्रॉफिट 824 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 629 करोड़ रुपये रहा था।
3% से अधिक चढ़ा शेयर
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद तेजी देखने को मिली है। बीएसई में अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1013.65 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। बता दें, अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर सोमवार को 980 रुपये के लेवल पर खुला था।
रेवन्यू के मोर्च पर कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?
अडानी ग्रुप की इस कंपनी का एनर्जी सेल्स सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 10,479 मिलियन यूनिट्स पहुंच गया। रेवन्यू ग्रोथ साल दर साल के आधार पर 31 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का रेवन्यू जून तिमाही में 3312 करोड़ रुपये रहा है।
अडानी ग्रीन एनर्जी का EBITDA का सालाना आधार पर 31 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कैश प्रॉफिट 25 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी की क्षमता सालाना आधार पर 45 प्रतिशत के इजाफे के बाद 15.8 गीगावाट पहुंच गया है।
कंपनी ने खावड़ा गुजरात में 3763 मेगावाट की क्षमता को बीते एक साल में बढ़ाया है। जिसके बाद इस फील्ड की क्षमता 2463 मेगावाट हो गई है। राजस्थान में कंपनी की कुल क्षमता 1050 मेगावाट हो गई है। आंध्र प्रदेश में 250 मेगावाट है।
शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म में संघर्ष करता रहा स्टॉक
बीते एक साल में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 44 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 3 साल में अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 52 प्रतिशत से अधिक गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)