Nowcast Weather Warning: संताल परगना के कई जिलों में थोड़ी देर में मौसम बदलने वाला है. इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि संताल परगना के पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले के कुछ भागों में बारिश होगी.
पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा में वर्षा का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. कुछ जगहों पर मेघ भी गरजेंगे. वज्रपात भी होने की संभावना है. इतना ही नहीं, इन तीनों जिलों में कुछ जगहों पर तेज आंधी चलेगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रह सकता है.
बारिश और वज्रपात के दौरान पक्की छत के नीचे रहें
इसलिए इन जिलों के लोगों को बेहद सावधान और सतर्क रहना होगा. खराब मौसम की स्थिति में लोग पक्की छत के नीचे शरण लें. किसी पेड़ या बिजली के खंभे के आसपास न रहें. अगर जंगल में हैं और बारिश हो रही है, तो बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. बिजली के पोल से भी दूर रहें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किसानों को सलाह- खराब मौसम में खेत पर न जायें
किसानों को सतर्क करते हुए मौसम विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है. कहा है कि अगर मौसम खराब हो रहा है. यानी आसमान में बादल लगे हैं. बिजली कड़क रही है और बारिश होने की संभावना है, तो खेतों की ओर न जायें. बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
1 दर्जन से अधिक किसानों की जुलाई में वज्रपात से मौत
मानसून के मौसम में खेतों में काम करने गये एक दर्जन से अधिक किसानों की जुलाई के महीने में मौत हो चुकी है. ये मौतें अलग-अलग जिलों में हुई है. आसमानी बिजली गिरने के लिहाज से झारखंड एक संवेदनशील राज्य है. इसलिए लोगों को खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें
कमरथुआ और कांवर : कांवर धारण कर बम-बम का उच्चारण करने से मिलता है अश्वमेध यज्ञ का फल
Shravani Mela 2025: झारखंड के शिवढोंढा मंदिर का है विशेष महत्व, कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालु
Aaj Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में येलो अलर्ट