होम बिज़नेस Mangalore Chemicals profit soared 40 Percent Stock crossed 330 rupee Dolly Khanna hold over 39 lakh Share 40% बढ़ा केमिकल कंपनी का मुनाफा, 330 रुपये के पार पहुंचे शेयर, डॉली खन्ना के पास 3900000 से ज्यादा शेयर, Business Hindi News

Mangalore Chemicals profit soared 40 Percent Stock crossed 330 rupee Dolly Khanna hold over 39 lakh Share 40% बढ़ा केमिकल कंपनी का मुनाफा, 330 रुपये के पार पहुंचे शेयर, डॉली खन्ना के पास 3900000 से ज्यादा शेयर, Business Hindi News

द्वारा

मैंगलोर केमिकल्स के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 5% से ज्यादा चढ़कर 334.15 रुपये पर पहुंच गए। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40% बढ़ा है। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पास मैंगलोर केमिकल्स के 39 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 July 2025 04:41 PM

मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी आई है। मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 334.15 रुपये पर पहुंच गए। फर्टिलाइजर्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद आया है। दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना का मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स पर बड़ा दांव है। मैंगलोर केमिकल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 334.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 121.25 रुपये है। मैंगलोर केमिकल्स के शेयर सोमवार को कारोबार के आखिर में 323.40 रुपये पर बंद हुए हैं।

40% बढ़ा है पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा
मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 40.4 पर्सेंट बढ़कर 61.63 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 43.91 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 6 पर्सेंट बढ़कर 869.24 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की टोटल इनकम 820.5 करोड़ रुपये थी। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.63 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 39.37 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:5 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 20 लाख से ज्यादा, धमाल मचाए है स्मॉलकैप शेयर

डॉली खन्ना के पास कंपनी के 39 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड पर बड़ा दांव है। डॉली खन्ना के पास मैंगलोर केमिकल्स के 39,51,753 शेयर हैं। कंपनी में डॉली खन्ना की 3.33 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इसके अलावा, 6 म्यूचुअल फंड्स के पास कंपनी के 66,37,287 शेयर हैं। म्यूचुअल फंड्स की मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में 5.60 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा जून 2025 तिमाही तक का है।

ये भी पढ़ें:घाटे से मुनाफे में आई अनिल अंबानी की कंपनी, 350 रुपये के पार पहुंचा शेयर का दाम

एक साल में 160% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर पिछले एक साल में 160 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। फर्टिलाइजर्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 124 रुपये पर थे। मैंगलोर केमिकल्स के शेयर 28 जुलाई 2025 को 323.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले पांच साल में मैंगलौर केमिकल्स के शेयरों में 820 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 35.15 रुपये से बढ़कर 323.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया