होम राजनीति सपा ने साजिद रशीदी को बताया BJP एजेंट, NDA के प्रदर्शन पर सपा बोली- पहले पैसे देकर…

सपा ने साजिद रशीदी को बताया BJP एजेंट, NDA के प्रदर्शन पर सपा बोली- पहले पैसे देकर…

द्वारा

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मौलाना साजिद रशीदी ने भारतीय जनता पार्टी से पैसे लेकर उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सपा ने कहा कि पहले पैसा देकर बुलवाया गया और अब विरोध प्रदर्शन का नाटक किया जा रहा है. बता दें संसद के मानसून सत्र के दौरान एनडीए सांसदों ने परिसर ने 28 जुलाई, सोमवार को डिंपल यादव के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने आरोप लगाया कि सपा चीफ अखिलेश यादव चुप क्यों हैं?

NDA सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर सपा ने लिखा कि सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी खुद भाजपा ने अपने खासमखास रशीदी से करवाई. तमाम ऐसे मुस्लिम मौलाना या नेता भी हैं जो भाजपा के फेंके हुए पैसों या अन्य किसी लालचवश भाजपा के इशारे पर काम करते हैं और भाजपा को डायरेक्ट इंडायरेक्ट फायदा पहुंचाते हैं. अब भाजपा और NDA के सांसद उस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ संसद में प्रदर्शन का नाटक कर रहे.

यूपी के बिजली मंत्री की ली गई ‘सुपारी’? कर्मचारी भी शामिल! एके शर्मा का बड़ा दावा

‘महिला सम्मान का ड्रामा कर रहे…’

सपा ने कहा कि अरे केंद्र से लेकर राज्यों तक में सरकार आपकी यानी भाजपा की है, ऐसे में उल्टा सीधा बोलने वालों को गिरफ्तार करने के बजाय आप प्रदर्शन और महिला सम्मान का ड्रामा कर रहे हैं? इसी से भाजपा की नियत और कारस्तानी का पता चल रहा है. भाजपा को जब कोई मुद्दा नहीं मिलता तो ये भाजपाई अपने खास लोगों से विपक्ष के नेताओं के परिवार या नेता पर निजी टिप्पणियां करवाते हैं, यही तो भाजपा पिछले 11 साल से कर रही है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा गया कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी की महिला नेता के चरित्र हनन से लेकर नेता प्रतिपक्ष के चरित्र हनन से लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति पिछले 10 सालों से साजिश रचती आ रही है भाजपा और भाजपाई और अब सांसद डिंपल यादव के खिलाफ भाजपा ने अपशब्द बुलवाकर सारी सीमाएं पार कर दी हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया