Last Updated:
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा की हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के सबसे अहम सबूत नहीं मिला है. अब पुलिस जेल में बंद शेरू सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
हाइलाइट्स
- पुलिस को अब तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है.
- शेरू सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस.
- सीआईडी की निगरानी में तफ्तीश जारी है.
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के बहुचर्चित पारस हॉस्पिटल हत्याकांड में 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक सबसे अहम सबूत नहीं मिला है. यानी हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार – हाथ नहीं लगे हैं. गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस अब तक आरोपियों तक तो पहुंच चुकी है, लेकिन मुख्य हथियार की बरामदगी न होना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. इस बीच मामले में बड़ा मोड़ आने की संभावना है, क्योंकि पुलिस अब पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात अपराधी शेरू सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इसी ने शूटरों को सुपारी देने के साथ-साथ हथियारों की भी व्यवस्था की थी.
पीएमसीएच में भर्ती दोनों शूटरों से पूछताछ
सीआईडी की निगरानी में तफ्तीश
इस केस की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी पटना पुलिस के साथ-साथ सीआईडी को भी सौंपी गई है. सीआईडी की गाइडलाइन में पुलिस डायरी तैयार की जा रही है, ताकि कानूनी स्तर पर कोई चूक न हो. इसके अलावा, बिहार पुलिस मुख्यालय भी डायरी और जांच प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में कुल छह से सात लोग शामिल थे, जिनमें से दो घायल शूटर पहले ही पुलिस की पकड़ में हैं. अब तक की जांच में यह भी सामने आया है कि दो अन्य शूटर और एक हथियार लेकर फरार युवक की पहचान हो चुकी है, जिन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
बढ़ता दबाव और सियासी गर्मी

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.