Last Updated:
Bihar Chunav 2025: “मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा, तेजस्वी मेरे अर्जुन हैं.” तेजप्रताप यादव अपने इस बयान को लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर चर्चा में हैं. RJD और परिवार से निष्कासित होने के बाद मुजफ्फरपुर में …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तेजप्रताप यादव महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, तेजस्वी यादव को फिर से अपना “अर्जुन” बताया.
- मामा साधु यादव और सुभाष यादव की तरह बगावत! मगर तेजप्रताप का रुख परिवार के प्रति नरम.
- नया संगठन ‘Team Tej Pratap Yadav’ बनाया, बिहार विधानसभा चुनाव में हलचल की संभावना.

तेज प्रताप यादव हमेशा ही अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए स्नेह दर्शाते रहे हैं. (फाइल फोटो)
जब तेजस्वी के लिए खुलकर सामने आए तेज प्रताप
तेज प्रताप लालू परिवार से अलग-थलग पड़े पर…

लालू यादव के साले साधु यादव और सुभाष यादव के रिश्ते लालू परिवार से असहज रहे हैं.
तेज प्रताप की इस रणनीति से राजद को खतरा!
स्वतंत्र पहचान बनाने की कोशिश में तेज प्रताप
दूसरी ओर, इन सब आशंकाओं और सियासी सवालों के बीच मुजफ्फरपुर में दिया गया तेज प्रताप का यह बयान सियासी और भावनात्मक दोनों स्तरों पर महत्वपूर्ण है. जहां साधु और सुभाष ने परिवार के खिलाफ विद्रोह को हथियार बनाया था, वहीं तेजप्रताप ने तेजस्वी के साथ रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश की है. उनका “Team Tej Pratap Yadav” और महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान उनकी स्वतंत्र पहचान बनाने की कोशिश है, लेकिन तेजस्वी के प्रति नरम रुख दर्शाता है कि वे परिवार से पूरी तरह कटना नहीं चाहते. बहरहाल, बिहार की सियासत में तेज प्रताप यादव का वर्तमान रुख क्या रंग लाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें