होम बिज़नेस the cheapest petrol in the world is 42 times more expensive in India check the rate before leaving home दुनिया में सबसे सस्ते पेट्रोल से भारत में 42 गुना महंगा, घर से निकलने से पहले चेक करें रेट, Business Hindi News

the cheapest petrol in the world is 42 times more expensive in India check the rate before leaving home दुनिया में सबसे सस्ते पेट्रोल से भारत में 42 गुना महंगा, घर से निकलने से पहले चेक करें रेट, Business Hindi News

द्वारा

Petrol-Diesel Price today: दुनिया में सबसे सस्ते पेट्रोल से भारत में पेट्रोल करीब 42 गुना महंगा है। जबकि, 12 गुना महंगा कुवैत में और 22 गुना महंगा सऊदी में है। वहीं, सावन के तीसरे सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रोजाना की तरह पेट्रोल-डीजल के रेट आज सुबह छह बजे ही अपडेट कर दी हैं। 

Petrol-Diesel Price today: कच्चे तेल की कीमतें आज चढ़ने के बावजूद अभी 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे हैं। सावन के तीसरे सोमवार को घर से निकलने से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर चेक कर लें। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रोजाना की तरह पेट्रोल-डीजल के रेट आज सुबह छह बजे ही अपडेट कर दी हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां नई दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है।

दुनिया में सबसे सस्ते पेट्रोल से भारत में पेट्रोल करीब 42 गुना महंगा है। जबकि 12 गुना महंगा कुवैत में और 22 गुना महंगा सऊदी में है।ग्लोबलपेट्रोलप्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल लीबिया में 2.38 रुपये लीटर है। जबकि, ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.47 रुपये है। वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत अब 3.02 रुपये लीटर है। कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 29.71 रुपये और सऊदी अरब में 53.62 रुपये है।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक सोमवार 28 जुलाई को 0.34% की बढ़त के बाद ब्रेंट क्रूड वायदा 68.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड भी 65.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹82.46 प्रति लीटर

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹90.87 प्रति लीटर

सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: ₹92.37 प्रति लीटर

दमन, दमन और दीव: ₹92.55 प्रति लीटर

हरिद्वार, उत्तराखंड: ₹92.78 प्रति लीटर

रुद्रपुर, उत्तराखंड: ₹92.94 प्रति लीटर

उना, हिमाचल प्रदेश: ₹93.27 प्रति लीटर

देहरादून, उत्तराखंड: ₹93.35 प्रति लीटर

नैनीताल, उत्तराखंड: ₹93.41 प्रति लीटर

स्रोत: इंडियन ऑयल

भारत में सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹78.05 प्रति लीटर

इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹80.38 प्रति लीटर

जम्मू, जम्मू और कश्मीर: ₹81.32 प्रति लीटर

संबा, जम्मू और कश्मीर: ₹81.58 प्रति लीटर

कठुआ, जम्मू और कश्मीर: ₹81.97 प्रति लीटर

उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: ₹82.15 प्रति लीटर

चंडीगढ़: ₹82.44 प्रति लीटर

राजौरी, जम्मू और कश्मीर: ₹82.64 प्रति लीटर

स्रोत: इंडियन ऑयल

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया