होम देश Supreme Court quashes FIR against shuttler Lakshya Sen in birth certificate forgery case सुप्रीम कोर्ट से लक्ष्य सेन को बड़ी राहत, बर्थ सर्टिफिकेट जालसाजी मामले में दर्ज FIR रद्द, India News in Hindi

Supreme Court quashes FIR against shuttler Lakshya Sen in birth certificate forgery case सुप्रीम कोर्ट से लक्ष्य सेन को बड़ी राहत, बर्थ सर्टिफिकेट जालसाजी मामले में दर्ज FIR रद्द, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsSupreme Court quashes FIR against shuttler Lakshya Sen in birth certificate forgery case

शिकायत में लक्ष्य सेन के माता-पिता धीरेंद्र व निर्मला सेन, कोच विमल कुमार और कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन के कर्मचारी पर जन्म रिकॉर्ड में हेराफेरी का आरोप था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 July 2025 11:32 AM

सुप्रीम कोर्ट से बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सोमवार को बड़ी राहत मिली। अदालत ने सेन, उनके परिवार और कोच के खिलाफ बर्थ सर्टिफिकेट जालसाजी मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया। जस्टिस सुधांशु धूलिया और अरविंद कुमार की बेंच ने कहा कि लक्ष्य सेन के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही जारी रखना गलत है और यह अदालत की प्रक्रिया का दुरुपयोग है।

एम जी नागराज की ओर से दायर शिकायत से यह मामला शुरू हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि लक्ष्य सेन और उनके भाई चिराग सेन के जन्म प्रमाण पत्रों में जालसाजी की गई। शिकायत में लक्ष्य के माता-पिता धीरेंद्र व निर्मला सेन, कोच विमल कुमार और कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन के कर्मचारी पर जन्म रिकॉर्ड में हेराफेरी का आरोप था। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के 19 फरवरी के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की, जिसमें हाई कोर्ट ने जांच को उचित ठहराते हुए याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया