ईजीजेट की फ्लाइट यात्री ने किया हंगामा
लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जा रही ईजीजेट एयरलाइन की फ्लाइट में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने अचानक से हंगामा कर दिया. जिससे हड़चंप मच गया. हंगामा करने वाले यात्री ने जोर से चिल्लाते हुए विमान को बम से उड़ा देने की धमकी दी. उस व्यक्ति ने अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाए, और ट्रंप मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. ऐसा करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ अभी भी जारी है.
जब ये फ्लाइट ग्लासगो एयरपोर्ट पर उतरी तब ट्रंप मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले उस व्यक्ति को स्कॉटलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो व्यक्ति चिल्लाते हुए कहता नजर आ रहा है कि मैं विमान को बम से उड़ा दूंगा. इसके अलावा वीडियो में वो अमेरिका मुर्दाबाद, ट्रंप मुर्दाबाद और ‘अल्लाह हू अकबर’बोलता हुआ भी नजर आ रहा है. जिसके बाद फिर फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्री ने उसको पकड़कर गिरा दिया.
DEATH to Trump and ALLAHU AKBAR — man causes panic on flight
Says hes going to BOMB the plane
SLAMMED to ground by passenger pic.twitter.com/mVYwXqx7Yr
— RT (@RT_com) July 27, 2025
एक बड़े टकराव की आशंका टल गई
इसकी उम्र 41 साल की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो की जांच आतंकवाद विरोधी विभाग कर रहा रहै है. ग्लासगो टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पांच दिन के दौरे पर स्कॉटलैंड गए हुए हैं. ट्रंप के यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ हुए एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत ट्रान्साटलांटिक टैरिफ को लेकर चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है, जिससे एक बड़े टकराव की आशंका टल गई है. ट्रंप की इस यात्रा का विरोध भी किया जा रहा है.