होम बिज़नेस Brigade Hotel Ventures Ltd ipo last day of subscription check GMP 2 दिन में 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ मेनबोर्ड IPO, दांव लगाने का आखिरी मौका आज, GMP ने बढ़ाई टेंशन, Business Hindi News

Brigade Hotel Ventures Ltd ipo last day of subscription check GMP 2 दिन में 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ मेनबोर्ड IPO, दांव लगाने का आखिरी मौका आज, GMP ने बढ़ाई टेंशन, Business Hindi News

द्वारा

IPO News: ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ (Brigade Hotel Ventures Ltd) आज बंद हो रहा है। यह मेन बोर्ड आईपीओ 24 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास आज यानी 28 जुलाई तक दांव लगाने का मौका है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 July 2025 08:27 AM

IPO News: ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ (Brigade Hotel Ventures Ltd) आज बंद हो रहा है। यह मेन बोर्ड आईपीओ 24 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास आज यानी 28 जुलाई तक दांव लगाने का मौका है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ का साइज 759.60 करोड़ रुपये का है। कंपनी 8.44 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी करेगी। अगर आप भी इस मेनबोर्ड आईपीओ पर दांव लगाने जा रहे हैं तो बता दें कि ग्रे मार्केट में स्थिति अच्छी नही हैं।

2 दिन में पूरा भरा आईपीओ

शुरुआती दो दिन में ही ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ 1.27 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 4.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्यूआईबी सेंक्शन में 0.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, एनआईआई कैटगरी में 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए यह मेनबोर्ड आईपीओ 23 जुलाई को खुला था। तब कंपनी ने 324.73 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ये भी पढ़ें:3 दिन में 250 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP दिखा रहा ₹210 लिस्टिंग गेन

क्या है प्राइस बैंड

ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 166 शेयरों को एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14100 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने अपने कर्मचारियों को 1 शेयर पर 3 रुपये की छूट दे रखी है। उन्हें कर्मचारी कोटा के तहत सब्सक्रिप्शन करना होगा।

ये भी पढ़ें:14 कंपनियों के IPO इस हफ्ते हो रहे ओपन, ₹7300 करोड़ है साइज

ग्रे मार्केट ने बढ़ाई टेंशन (Brigade Hotel Ventures Ltd GMP Today)

बाजार के बदले हालात का असर ग्रे मार्केट पर भी साफ दिख रहा है। ग्रे मार्केट में यह 2 रुपये के जीएमपी पर आज ट्रेड कर रहा है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ सबसे अधिक 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड किया था। इस स्तर पर यह आईपीओ 21 जुलाई को था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया