Bihar SIR: भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी किसी भी कीमत में सत्ता हथियाना चाहते हैं। वह उसी आपातकालीन मानसिकता को मानते हैं, जो किसी जमाने में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मानती थीं कि चुनाव तभी वैध हैं, जब वह जीतेंगी।
बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध कर रही इंडिया गठबंधन की पार्टियों पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इस गठबंधन में शामिल पार्टियां विदेशी घुसपैठियों का सहारा लेकर देश के लोकतंत्र को लूटने की कोशिश कर रही है। यही नहीं भाजपा की तरफ से कहा गया कि यह पार्टियां केवल वहां जीत रही हैं, जहां पर घुसपैठियों की मौजूदगी से डेमोग्राफी में सबसे ज्यादा बदलाव हुआ है।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन पर किसी भी कीमत में सत्ता हथियाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी SIR और निर्वाचन आयोग की लगातार आलोचना कर रहे हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, लेकिन वह किसी भी कीमत पर सत्ता हथियाना चाहते हैं।”
भाजपा नेता ने कहा कि आज से लगभग 50 साल पहले इंदिरा गांधी का यह मानना था कि चुनावी की वैधता इस बात पर निर्भर करेगी कि वह जीतीं है या फिर नहीं। आज राहुल गांधी भी उसी आपातकालीन मानसिकता से ग्रस्त हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “राहुल गांधी के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अच्छा काम किया क्योंकि वहां ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियां जीतीं, लेकिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इन राज्यों में भाजपा ने जीत दर्ज की।’’
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा शुरू होने से पहले, भाजपा नेता ने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई ने सशस्त्र बलों की वीरता और क्षमता को दर्शाया, जबकि विपक्ष उनका अपमान करने की कोशिश कर रहा है।