होम राजनीति RJD MLA Viral Audio: तेजस्वी यादव के विधायक ने पंचायत सचिव को क्या धमकी दी कि बीजेपी कहने लगी ‘जंगलराज’ की झलक देख लीजिये!

RJD MLA Viral Audio: तेजस्वी यादव के विधायक ने पंचायत सचिव को क्या धमकी दी कि बीजेपी कहने लगी ‘जंगलराज’ की झलक देख लीजिये!

द्वारा

Last Updated:

RJD MLA Viral Audio: बिहार के मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पंचायत सचिव को धमकाते हुए जूते से मारने और ट्रांसफर की धमकी दे रहे हैं. यह विवाद तब शुरू हुआ जब सचिव ने उन्…और पढ़ें

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी कहे जाने वाले विधायक भाई वीरेंद्र का विवादित ऑडियो वायरल (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • भाई वीरेंद्र का ऑडियो वायरल, पंचायत सचिव को जूते से मारने की दी धमकी.
  • मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कॉल पर सचिव ने नहीं पहचाना, विधायक जी भड़क गए.
  • बीजेपी ने आरजेडी पर लगाया ‘गुंडा राज’ का आरोप, सियासी विवाद गहराया.
पटना. बिहार के मनेर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. 27 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर उनका एक 3 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वे एक पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. यह कॉल किसी व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए की गई थी, लेकिन बातचीत ने अप्रत्याशित रूप से तीखा मोड़ ले लिया. ऑडियो में भाई वीरेंद्र सचिव से नाराज होकर कहते हैं, “मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया?” जब सचिव ने जवाब दिया कि वे उनकी आवाज नहीं पहचान पाए तो विधायक आगबबूला हो गए और विधायकी के तेवर में एक सरकारी कर्मी से अनाप-शनाप बोलने लगे.

वायरल हो रहे ऑडियो में भाई वीरेंद्र कथित तौर पर कहते हैं, “जूता से मारेंगे तुमको खींचकर, रिकॉर्ड करो चाहे कुछ करो.” उन्होंने सचिव को धमकाते हुए कहा, “अब ट्रांसफर नहीं, दूसरा बात हो जाएगा.” इसका मतलब कई लोगों ने हत्या की धमकी के रूप में लिया. जवाब में, पंचायत सचिव ने भी बिना डरे पलटवार किया, “आपके धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं, काम की बात कीजिए.” इस जवाब ने विधायक को और भड़का दिया और बातचीत और तल्ख हो गई.
मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र प्राय: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह लालू यादव और तेजस्वी यादव, दोनों के करीबी कहे जाते हैं.,

राजद विधायक की करस्तानी पर हंगामा

यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला जिसके बाद विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है. बीजेपी नेताओं ने इसे ‘गुंडा राज’ और ‘जंगलराज’ की वापसी का प्रतीक बताया, जबकि आरजेडी ने ऑडियो की प्रामाणिकता (वास्तविकता) पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, भाई वीरेंद्र ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस घटना ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है. हालांकि, न्यूज 18 भी वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन राजद विधायक की करतूत ने सियासी गलियारे में फिलहाल बवाल मचा रखा है.

भाई वीरेंद्र के बयान पर पहले भी मचा है बवाल

बता दें कि भाई वीरेंद्र पहले भी अपनी बयानबाजी और विवादास्पद टिप्पणियों के लिए चर्चा में रह चुके हैं. इससे पहले हाल में ही बीते 23 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र में भी उनकी टिप्पणी “सदन किसी के बाप का नहीं” ने हंगामा मचाया था. इस ऑडियो ने एक बार फिर उनके आक्रामक रवैये को उजागर किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाई वीरेंद्र के खिलाफ राजद अपनी ओर से कोई कार्रवाई करेगा या फिर कोई कानूनी कार्रवाई होगी?

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

RJD MLA ने पंचायत सचिव को क्या धमकी दी जो BJP बोली-जंगलराज की झलक देख लीजिये !

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया