Last Updated:
RJD MLA Viral Audio: बिहार के मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पंचायत सचिव को धमकाते हुए जूते से मारने और ट्रांसफर की धमकी दे रहे हैं. यह विवाद तब शुरू हुआ जब सचिव ने उन्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भाई वीरेंद्र का ऑडियो वायरल, पंचायत सचिव को जूते से मारने की दी धमकी.
- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कॉल पर सचिव ने नहीं पहचाना, विधायक जी भड़क गए.
- बीजेपी ने आरजेडी पर लगाया ‘गुंडा राज’ का आरोप, सियासी विवाद गहराया.

मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र प्राय: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह लालू यादव और तेजस्वी यादव, दोनों के करीबी कहे जाते हैं.,
राजद विधायक की करस्तानी पर हंगामा
भाई वीरेंद्र के बयान पर पहले भी मचा है बवाल
बता दें कि भाई वीरेंद्र पहले भी अपनी बयानबाजी और विवादास्पद टिप्पणियों के लिए चर्चा में रह चुके हैं. इससे पहले हाल में ही बीते 23 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र में भी उनकी टिप्पणी “सदन किसी के बाप का नहीं” ने हंगामा मचाया था. इस ऑडियो ने एक बार फिर उनके आक्रामक रवैये को उजागर किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाई वीरेंद्र के खिलाफ राजद अपनी ओर से कोई कार्रवाई करेगा या फिर कोई कानूनी कार्रवाई होगी?

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें