बांग्लादेश में हिंदुओँ पर अत्याचार.
बांग्लादेश अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. बांग्लादेश में एक ओर हिन्दू व्यापारी भजन कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. बांग्लादेश में मोहम्मद आबिर ने अपने साथियों संग मिलकर 55 साल के हिंदू व्यापारी की हत्या कर दी. खबरों के मुताबिक व्यापारी का धारदार हथियार से गला काटा गया है. जब आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो आरोपी आबिर ने व्यापारी के लिए ‘मलाउन’ गाली का इस्तेमाल किया. जो अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती नफरत को दिखाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो शनिवार की रात खुलना क्षेत्र के मगुरा सदर उपजिला में हिंदू व्यापारी भजन कुमार गुहा अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. रास्ते में हत्यारों ने उन्हें रोका और धारदार हथियार से गले पर वार किया. फिर खून से लथपथ छोड़ फरार हो गए. हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तड़पते हुए व्यापारी की मौत हो चुकी थी.
पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शव को मगुरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस हत्या से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी. पुलिस ने आरोपी 35 साल के मोहम्मद आबिर और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है.
पिछले 11 महीनों अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले
बांग्लादेश में ये कोई पहला मामला ने है, शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से अल्पसंख्यकों के खिलाफ कई हिंसा के मामले सामने आए हैं. यूनुस सरकार में देख की कानून व्यवस्था को बुरा हाल. हत्याएं, अपहरण और रेप की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
भारत जता चुका है चिंता
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर भारत कई बार चिंता जता चुका है और यूनुस सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपील कर चुका है. यूनुस सरकार की इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना हुई है.