होम देश tipra motha workers attacks during mann ki baat program several bjp workers injured ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में बवाल, टिपरा मोथा कार्यकर्ताओं ने कर दिया हमला, India News in Hindi

tipra motha workers attacks during mann ki baat program several bjp workers injured ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में बवाल, टिपरा मोथा कार्यकर्ताओं ने कर दिया हमला, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia Newstipra motha workers attacks during mann ki baat program several bjp workers injured

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जयंत देववर्मा ने दावा किया है कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान टिपरा मोथा के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

Ankit Ojha पीटीआईSun, 27 July 2025 05:32 PM

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जयंत देववर्मा ने दावा किया है कि टिपरा मोथा पार्टी के 50 से ज्यादा लोगों ने ‘मन की बात’ से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने 15 बाइक समेत अन्य वाहनों को तोड़-फोड़ डाला। हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं। देववर्मा ने कहा, ‘टिपरा मोथा के 50 से ज्यादा गुंडों ने प्रोग्राम के दौरान बवाल किया।’ उन्होंने कहा कि जिस शख्स के घर पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उसके साथ भी गुंडों ने मारपीट की है। देववर्मा ने कहा कि 6 बीजेपी कार्यकर्ता भी हमले में घायल हो गए हैं।

देववर्मा ने कहा कि टिपरा मोथा के कार्यकर्ता लाठी, डंडे, रॉड और अन्य हथियार लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि टिपरा मोथा नहीं चाहती है कि बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर कोई शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करे। गौ करने वाली बात है कि टिपरा मोथा राज्य में मुख्यमंत्री मानिक साहा की बीजेपी सरकार में सहयोगी है।

देववर्मा ने कहा कि टिपरा मोथा पार्टी बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराना चाहती है। इसी महीने टिपरा मोथा के चीफ प्रद्योत विक्रम माणिक्य देव वर्मा ने दावा किया था कि बांग्लादेशी नागरिक आदिवासियों की जमीन खरीद रहे हैं। ऐसे में राज्य में आदिवासियों की जमीन धीरे-धीरे घट रही है। इसको लेकर प्रद्योत वर्मा ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा, मुझे दस्तावेज भी मिल गए हैं कि बांग्लादेशी लोग हमारे राज्य में जमीन खरीद रहे हैं। राजनीति करने वाले लोग कुछ पैसों के लिए घुसपैठियों को बसा रहे हैं। उन्होंने कहा,मझे पता है कि यह मुद्दा उठाते ही कांग्रेस के मेरे कुछ दोस्त और व्यक्तिगत लाभ के लिए बीजेपी में शामिल हुए कुछ लोग मुझपर निशाना साधने लगेंगे। लेकिन हम शांत होकर अपने राज्य की जमीन विदेशियों के हाथों में जाते हुए नहीं देख सकते।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया