होम विदेश ‘किसी भी दिन’ हो सकता है सीजफायर, युद्ध रोकने का रुबियो ने बताया सरल समाधान

‘किसी भी दिन’ हो सकता है सीजफायर, युद्ध रोकने का रुबियो ने बताया सरल समाधान

द्वारा

गाजा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई वार्ता के विफल होने के संकेतों के बीच अमेरिका की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने फॉक्स न्यूज़ को बताया है कि ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ युद्धविराम वार्ता पर हफ़्तों से दिन-रात काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विटकॉफ ने इसपर काफी प्रगति की है और युद्धविराम लगभग तय होने वाले हैं.

उन्होंने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि अब किसी भी दिन, हम एक युद्धविराम समझौता कर लेंगे जिसके तहत कम से कम आधे बंधकों, जिनमें मृतक भी शामिल हैं, को रिहा कर दिया जाएगा और उस 60 दिनों के आखिर में बाकी बचे बंधकों को भी रिहा कर दिया जाएगा.” गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए लोगों के बारे में बात करते हुए, रुबियो ने कहा, “अच्छी खबर यह है कि अब हर अमेरिकी बाहर है. हमें सभी बंधकों की परवाह है.”

“हथियार डाल दो और युद्ध विराम करो”

इजराइल की शर्त को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “गाजा में जो हो रहा है उसका एक बहुत ही सरल समाधान है. सभी बंधकों को रिहा करो, हथियार डाल दो, और हमास के लिए युद्ध खत्म हो जाएगा.” जबकि इजराइली एड बैन से गाजा में भुखमरी अपने चरम पर पहुंच गई है. रुबियो की यह टिप्पणी विटकॉफ की ओर से यह कहे जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि वाशिंगटन वार्ता में अपनी भागीदारी कम कर रहा है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि हमास ने युद्ध विराम तक पहुंचने की इच्छा की कमी दिखाई है.

इजराइल ने गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए दी छूट

अंतरराष्ट्रीय दबाव और भूख से हो रही गाजा में मौतों के बाद इजराइल से ने गाजा में स्थायी रूप से सहायता पहुंचाने के लिए ‘सुरक्षित मार्ग’ निर्धारित किए हैं. ये रूट स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सुरक्षित रहेंगे, ताकि गाज़ा पट्टी में लोगों तक खाना और दवा पहुंचाने और वितरित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और सहायता काफिलों की सुरक्षित आवाजाही हो सके.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया