होम बिज़नेस Gold Price Today give more than 200 percent what will be in next 5 years Gold Price Today: गोल्ड का रेट 6 साल में 200% से अधिक चढ़ा, अगले 5 साल में कहां तक जाएगा भाव? जानें एक्सपर्ट की राय, Business Hindi News

Gold Price Today give more than 200 percent what will be in next 5 years Gold Price Today: गोल्ड का रेट 6 साल में 200% से अधिक चढ़ा, अगले 5 साल में कहां तक जाएगा भाव? जानें एक्सपर्ट की राय, Business Hindi News

द्वारा

Gold Price Today: Gold Price Today: सोने की कीमतो में बीते कुछ सालों के दौरान दमदार तेजी देखने को मिली है। 2025 भी इससे अछूता नहीं रहा है। एमसीएक्स में गोल्ड का रेट (MCX gold rate) इस साल 30 प्रतिशत बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 27 July 2025 11:56 AM

Gold Price Today: सोने की कीमतो में बीते कुछ सालों के दौरान दमदार तेजी देखने को मिली है। 2025 भी इससे अछूता नहीं रहा है। एमसीएक्स में गोल्ड का रेट (MCX gold rate) इस साल 30 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, चांदी का दाम 35 प्रतिशत तक बढ़ा है। जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 4.65 प्रतिशत का रिटर्न दे पाया है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स में 3.75 प्रतिशत की तेजी इस दौरान देखे को मिली है। रिलायंस जैसी दिग्गज कंपनी का शेयर 2025 में 14 प्रतिशत ही चढ़ा है। अब सवाल है कि आने वाले 5 सालों में सोने का भाव कहां जाएगा? आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स क्या सोच रहे हैं?

6 साल पहले एमसीएक्स में गोल्ड का रेट 32000 रुपये (मई 2019 में) प्रति 10 ग्राम था। जबकि अब यह 97800 रुपये के करीब है। यानी तब से अबतक कंपनी के गोल्ड की कीमतों में 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें:4 कंपनियां ट्रेड करेंगी इस हफ्ते एक्स-बोनस, फटाफट चेक करें रिकॉर्ड डेट

आने वाले 5 सालों में कहां जाएगा भाव?

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर सोने के बाजार में मंदड़िया हावी रहे तब भी यह 5 साल में 40 प्रतिशत तक का रिटर्न देने में सफल रहेगा। वहीं, बुलियन के हाथ अगर कमान गई तो निवेशकों को 125 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।

किस वजह से चढ़ रहा है सोने का भाव

स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा कहते हैं, “सोन भारतीय परिवारों के लिए एक इमोशनल और फाइनेंशियल टूल है। कई देशों के सेंट्रल बैंक ने गोल्ड में बढ़-चढ़ कर निवेश किया है। लेकिन तेजी रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद देखने को मिला है। खासकर तब जब रूस के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व को फ्रीज कर दिया गया। वैश्विक स्तर पर तनाव का फायदा गोल्ड को मिलेगा।”

ये भी पढ़ें:14 कंपनियों के IPO इस हफ्ते हो रहे ओपन, ₹7300 करोड़ है साइज

क्या गोल्ड में निवेश का यह सही समय है?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव का असर गोल्ड की कीमतों में पर दिखेगा। यह पारंपरिक निवेश की तुलना में बेहतर रिटर्न दे सकता है। हालांकि,निवेशकों को लम्बी अवधि का ध्यान रखना होगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। गोल्ड की कीमतों में समय के साथ उतार और चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया