होम छत्तीसगढ़ Doctor couple came in contact with 11 thousand kV current, one died in Korba Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में खतरनाक हादसा; 11 हजार केवी करंट की चपेट में आए डॉक्टर पति-पत्नी, एक की मौत, Chhattisgarh Hindi News

Doctor couple came in contact with 11 thousand kV current, one died in Korba Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में खतरनाक हादसा; 11 हजार केवी करंट की चपेट में आए डॉक्टर पति-पत्नी, एक की मौत, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

यह हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी दोनों छत की सफाई कर रहे थे। पति को करंट लगता देख उनकी पत्नी भी चीखते हुए उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, और इसी दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गईं। उनकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य छत पर पहुंचे, जहां वे दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए थे।

Sourabh Jain वार्ता, कोरबा, छत्तीसगढ़Sun, 27 July 2025 03:56 PM

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को हुए खतरनाक हादसे में एक डॉक्टर दंपति 11 हजार केवी करंट वाली हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब दंपति अपने घर की छत की सफाई कर रहा था। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि महिला की हालत गंभीर है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि डॉक्टर कलीम रिजवी (45) और उनकी पत्नी डॉक्टर फिरदोस रिजवी (39) कोरबा स्थित अपने घर पर ही क्लीनिक चलाते थे। रविवार सुबह छुट्टी होने की वजह से दोनों अपने घर की छत पर साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान डॉ. कलीम ने वहां पड़े लोहे के मोटे व लंबे पाइप को उठाया, जो अचानक घर के सामने से गुजर रहे 11 हजार केवी बिजली के तार से जा टकराया। इसी वजह से वह करंट की चपेट में आ गए।

पति को करंट लगता देख उनकी पत्नी फिरदौस तुरंत चीखते हुए उन्हें बचाने के लिए दौड़कर गईं, और इसी दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गईं। उनकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य छत पर पहुंचे, जहां वे दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। इसके बाद परिजन दोनों को फौरन जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कलीम रिजवी को मृत घोषित कर दिया जबकि फिरदौस की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। यह घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र में हुई।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया