कंबोडिया और थाईलैंड में 4 दिनों से चल रही जंग में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार रात सीजफायर का ऐलान किया था. जिसके बाद लग रहा था कि रविवार का सूरज दोनों देशों के लिए शांति लेकर आएगा. CNN की खबर के मुताबिक दोनों देशों के बीच रविवार को भी गोलीबारी जारी रही है.
थाई और कंबोडियाई अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार से अब तक कम से कम 32 लोग की मौत हो गई है और कम से कम 2 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. ये झड़पें संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और चीन ओर से लड़ाई रोकने के आह्वान के बावजूद जारी हैं. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सीमा पर हालिया झड़प शुरू करने का आरोप लगाया है और चल रही लड़ाई के लिए दोनों ही एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
सैन्य अभियान रहेगा जारी- थाई सरकार
ट्रंप के ऐलान के कुछ घंटों बाद, थाईलैंड सरकार ने रविवार को कहा कि वह सैन्य अभियान रोकने के लिए ‘तैयार नहीं’ है और उसने कंबोडिया पर अपने सुरिन प्रांत, सीमा पर और कई अन्य क्षेत्रों में नागरिक इलाकों पर भारी गोलाबारी जारी रखने का आरोप लगाया.
कंबोडिया पर मानवीय कानूनों के उल्लंघन का आरोप
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “जब तक कंबोडिया मानवाधिकारों और मानवीय कानून के मूल सिद्धांतों का बार-बार उल्लंघन कर रहा है, तब तक दुश्मनी खत्म नहीं हो सकती है.” कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि थाईलैंड ने रविवार सुबह स्थानीय समयानुसार तड़के कंबोडिया में कई जगहों पर ड्रोन, टैंक, क्लस्टर और हवाई बम दागे हैं. सीजफायर के बाद भी लड़ाई जारी रहना दुनिया के एक और मोर्चे पर भयानक लड़ाई छिड़ सकती है. जिसके वजह से मानवीय संकट और गहरा सकता है.
मंदिर के पास हमला
कंबोडिया के लेफ्टिनेंट जनरल माली सोचेता ने बताया कि कुछ प्रोजेक्टाइल कंबोडिया के उत्तरी प्रांत में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल प्राचीन प्रीह विहिर मंदिर के पास गिरे. यह मंदिर परिसर दोनों देशों के बीच पहले भी हुई झड़पों का केंद्र रहा है. कंबोडिया ने थाईलैंड की ‘जानबूझकर और पूर्वनियोजित आक्रामकता’ की कड़ी निंदा की है.