बांगलादेश में कानून व्यवस्था का तो बुरा हाल है ही, लेकिन भ्रष्टाचार भी देश को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. यूनुस सरकार ने सत्ता संभालते ही नागरिकों से कई तरह के वादें किए तो और देश को भ्रष्टाचार और तानाशाही मुक्त बनाने का सपना दिखाया था. लेकिन न तो देश से भ्रष्टाचार खत्म हुआ है और न ही देश की जनता सुरक्षित है, आए दिन लिंचिंग, अपहरण और रेप जैसी खबरे आ रही हैं. अब एक भ्रष्टाचार का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है.
कुआकाटा समुद्र तट के किनारे करीब 5 करोड़ टका की लागत से बनी मरीन ड्राइव सड़क, उद्घाटन से पहले ही समुद्र में समा गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा योजना की कमी, घटिया निर्माण सामग्री और सड़क का ठेका भाई-भतीजावादी को देने के कारण हुई है. सड़क का अधिकांश हिस्सा चक्रवात और हाल ही में आई ज्वारीय लहरों के कारण ढह गया है. इस घटना ने देश में चल रहे भ्रष्टाचार के एक और मामले की पोल खोल दी है.
घटिया निर्माण से लोगों को गुस्सा
स्थानीय लोगों में सड़क के उद्घाटन को लेकर कई उम्मीदें थी, लेकिन काम पूरा होने से पहले ही समुद्र में सड़क के समा जाने के बाद स्थानीय निवासी गुस्सा हैं. बांग्लादेश ट्रब्यून की खबर के मुताबिक स्थानीय निवासी गाजी हनीफ ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “ऐसे जोखिम भरे इलाके में बिना गाइड वॉल के सड़क निर्माण किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. यह बेहद चिंताजनक है कि सरकारी पैसे से शुरू की गई परियोजना को इस तरह से नष्ट किया जा रहा है.”
कुआकाटा को आकर्षक बनाने के लिए बनाई जा रही थी सड़क
‘समुद्र की बेटी’ कहे जाने वाले शहर कुआकाटा को और भी आकर्षक बनाने के लिए यह परियोजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में शुरू की गई थी. आईयूआई आईपी (चरण -2) परियोजना के तहत, आकाटा नगर पालिका ने होटल सीव्यू से झाबन तक 1,300 मीटर लंबी समुद्री तट सड़क का निर्माण शुरू किया और तीन कंपनियों मोल्ला ट्रेडर्स, अबरार ट्रेडर्स और एसएम ट्रेडर्स को सड़क बनाने का टेंडर मिला. रिज़ा मेयर के करीबी सहयोगी सद्दाम मल, बेलाल हुसैन और छगीर मोल्ला भी इस प्रोजेक्ट में शामिल थे. जो दिखाता है कि सरकारी कामों में भी परिवारवाद हावी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.