Image Credit source: SimpleImages/Moment/Getty Images
पर्यावरण परिवर्तन का असर पूरी दुनिया में तेजी दिखाई दे रहा है. कभी अपने सर्द मौसम के लिए जाने-जाने वाला यूरोप गर्मी की चपेट में है और कई जगह जंगलो में आग लगी है. गर्मी की मार तुर्की में भी पड़ी है, जहां तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया है. तुर्की के पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि मौसम विज्ञानियों ने देश के दक्षिण-पूर्व में 50.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है, जो एक राष्ट्रव्यापी रिकॉर्ड है.
मंत्रालय ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि सिलोपी में शुक्रवार को रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. सिलोपी, इराक और सीरिया के साथ तुर्की की सीमा से 10 किलोमीटर दूर है. अगस्त 2023 में दर्ज किया गया पिछला ताप रिकॉर्ड 49.5 डिग्री सेल्सियस था. इस रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर्यावरण संगठनों के लिए चिंता पैदा कर दी है, साथ क्षेत्रवासियों का गर्मी से बुरा हाल है.
Silopi’nin rekor sıcaklık (50.5 derece) kaydı… Grafik: @muhammedbaspnr pic.twitter.com/AYKG2knFJN
— Havadelisi.com (@DrHavadelisi) July 25, 2025
तुर्की में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
तुर्की में सोमवार से पूर्वी भूमध्य सागर के ज्यादातर हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है और इसके कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है. पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि तुर्की के 132 मौसम केंद्रों ने जुलाई में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया है. तुर्की की मौसम विभाग ने इस हफ्ते के शुरू में कहा था कि तापमान मौसमी औसत से 12 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है. तुर्की की स्थानीय मीडिया ने देश के अस्पतालों में गर्मी से बीमार होने वालों की तदाद बढ़ने की रिपोर्ट की है.
सबसे ज्यादा तापमान वाला शहर
दुनिया में सबसे ज्यादा तापमान डेथ वैली, कैलिफोर्निया, अमेरिका में दर्ज किया गया है. 10 जुलाई 1913 को, फर्नेस क्रीक में तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, हालांकि इसकी सटीकता पर कुछ वैज्ञानिक सवाल उठाते हैं, क्योंकि उस समय के माप उपकरण आधुनिक उपकरणों जितने सटीक नहीं थे. हाल के सालों में भी, डेथ वैली में गर्मी के मौसम में तापमान नियमित रूप से 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, जैसे कि 9 जुलाई 2021 को 54.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.