होम बिज़नेस Bank Holidays in August 2025 long weekend in next month check list here Bank Holidays in August 2025: अगस्त के महीने में है लम्बी छुट्टियां, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें हॉलिडे लिस्ट, Business Hindi News

Bank Holidays in August 2025 long weekend in next month check list here Bank Holidays in August 2025: अगस्त के महीने में है लम्बी छुट्टियां, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें हॉलिडे लिस्ट, Business Hindi News

द्वारा

Bank Holidays in August 2025: एक बार फिर से त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। अगस्त के महीने में कई बड़े त्यौहार हैं। जिनकी वजह से बैंक कर्मियों को इस महीने लम्बी छुट्टियां मिलेंगी। शनिवार और रविवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, जम्नाष्टमी जैसे कई प्रमुख त्यौहार रहेंगे।

Bank Holidays in August 2025: एक बार फिर से त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। अगस्त के महीने में कई बड़े त्यौहार हैं। जिनकी वजह से बैंक कर्मियों को इस महीने लम्बी छुट्टियां मिलेंगी। शनिवार और रविवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, जम्नाष्टमी जैसे कई प्रमुख त्यौहार रहेंगे। बता दें, अगले महीने कुल 15 दिन बैंक अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि कब कहां रहेगी छुट्टी।

सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। वहीं, सभी रविवार को बैंक कर्मियों की छुट्टी रहती है।

ये भी पढ़ें:3 दिन में 250 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP दिखा रहा ₹210 लिस्टिंग गेन

कब-कब है बैंक कर्मियों की छुट्टी

3 अगस्त – रविवार की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

8 अगस्त – Tendong Lho Rum Faat की वजह से सिक्किम की राजधानी गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

9 अगस्त – अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, लखनऊ, कानपुर, शिमला, जयपुर, देहराहदून में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रक्षा बंधन और झूलाना का त्यौहार भी है। बता दें, महीने के दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के अन्य सभी हिस्सों में भी बैंक बंद रहेंगे।

10 अगस्त – रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

13 अगस्त – इम्फाल में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस, पारसी नया साल और जन्माष्टमी त्यौहार की वजह से बैंक इस दिन देश भर में बंद रहेंगे।

16 अगस्त – अहदाबाद, मिजोरन, भोपाल, रांची, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, पटना, शिलॉन्ग, जम्मू और कश्मीर, विजयवाड़ा में जन्माष्टमी की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें:गोल्ड का रेट 6 साल में 200% से अधिक चढ़ा, अगले 5 साल में कहां तक जाएगा भाव?

17 अगस्त – रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त – अगरतला में बैंक महाराज बीर ब्रिकम किशोर मानिक्य बहादुर की जयंती की वजह से बैंद रहेंगे।

23 अगस्त – महीने के दूसरे शनिवार की वजह से इस देश भर के बैंक में कोई कारोबार नहीं होगा।

24 अगस्त – रविवार की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

25 अगस्त – श्रीमंत शंकर देव की तिथि की वजग से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

27 अगस्त – अहमदाबाद, बेलापुर, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी, विजयवाड़ा में बैंक गणेश चतुर्थी, वरसिद्धि विनायक व्रत की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

28 अगस्त – भुवनेश्वर और पणजी में बैंक इस दिन बंद रहेंगे।

31 अगस्त – रविवार होने की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया