Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में एक पेनी स्टॉक भी है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना बोनस शेयर दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में –
Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में एक पेनी स्टॉक भी है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना बोनस शेयर दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में –
1- Murae Organisor Ltd
एक रुपये से कम की कीमत वाला यह स्टॉक एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रहा है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। Murae Organisor Ltd के शेयर 1 अगस्त 2025 को एक्स बोनस ट्रेड करेगा। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
2- Abate As Industries Ltd
कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है। Abate As Industries Ltd ने निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 31 जुलाई 2025 की तारीख तय किया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 50.53 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीते एक महीने में स्टॉक का भाव 116 प्रतिशत बढ़ा है।
3- Jonjua Overseas Ltd
कंपनी कल यानी सोमवार को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। कंपनी ने 20 शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 9.53 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 2025 में यह स्टॉक 12 प्रतिशत गिरा है। बता दें, कंपनी 2022 और 2023 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था।
4- GTV Engineering Ltd
कंपनी कल एक्स-बोनस ट्रेड करेगी है। 1 शेयर पर 2 शेयर निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कल ही कंपनी के शेयरों का बंटवारा होगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। बता दें, शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 1386.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)