Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरा संदेश किसी अज्ञात नंबर से उनके एक करीबी समर्थक के मोबाइल पर भेजा गया है. इस मैसेज में साफ लिखा गया है- “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं.”
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. खुद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश कुमार सरकार की निंदा कर दी. जिस पर बवाल मच गया. चिराग के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि- अब कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि पूरी तरह से आपराधिक अव्यवस्था है, और चिराग पासवान यह मुद्दा उठा रहे हैं? वह भी सरकार का ही एक हिस्सा हैं. आप केंद्रीय मंत्री हैं, बेहद ताकतवर हैं, और आपकी पार्टी के पांच सांसद हैं. फिर आप खुद को इतना कमजोर क्यों समझते हैं? चिराग पासवान न सिर्फ़ अपनी ही सरकार और नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं, बल्कि यह भी दिखा रहे हैं कि वह कितने शक्तिहीन हो गए हैं.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: एनडीए सरकार पर तेजस्वी यादव का हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- क्रोनोलॉजी समझिए! पहले CAG प्रमाणित 71 हज़ार करोड़ का महाघोटाला करिए फिर जनता को मटन, मछली, मुसलमान जैसे महत्वहीन मुद्दों में उलझाइए! फिर भी जनता सवाल करे तो तेजस्वी द्वारा विकास की घोषणा को कॉपी कर जनता को भरमाने की कोशिश कीजिए. विज्ञापनों के सहारे मीडिया को कंट्रोल करने जी कोशिश कीजिए. चुनाव आयोग और प्रशासन के सहयोग से बिहार की जनता के वोट को छीनने की कोशिश कीजिए, लेकिन ये हकीकत नहीं जानते कि बिहार का युवा, बिहार की जनता, बिहार के पत्रकार, #बिहार का एक एक नागरिक , जागरूक और स्वाभिमानी है. वो तानाशाहों को और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने वाला है. इस बार बुरी तरह से बिहार के पटल से इनका सूपड़ा साफ़ करेगा बिहार!
क्रोनोलॉजी समझिए!
पहले CAG प्रमाणित 71 हज़ार करोड़ का महाघोटाला करिए
फिर जनता को मटन, मछली, मुसलमान जैसे महत्वहीन मुद्दों में उलझाइए!
फिर भी जनता सवाल करे तो तेजस्वी द्वारा विकास की घोषणा को कॉपी कर जनता को भरमाने की कोशिश कीजिए।
विज्ञापनों के सहारे मीडिया को कंट्रोल करने जी… pic.twitter.com/Rt0JOOG0sY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 27, 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: चुनाव आयोग एसआईआर पर देगा विस्तृत बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में विधानसभा से पहले चल रही एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर सियासी घमासान जारी है. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि इससे गरीबों से उनका वोटिंग का हक छीना जा रहा है. साथ ही बड़े स्तर पर धांधली का आरोप भी लग रहा है. सिसायत के बीच इलेक्शन कमीशन ने प्रक्रिया जारी रखी और वोटर्स का वेरिफिकेशन किया. अब आज शाम चार बजे चुनाव आयोग विस्तृत बयान देने वाला है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: नीतीश सरकार को कैसे सपोर्ट कर रहें हैं चिराग पासवान…रोहिणी आचार्य का हमवला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार एक्टिव दिखाई दे रहा है. अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर चिराग पासवान पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि- अच्छी मसखरी कर लेते हैं चिराग जी. जीजा-जमाई आयोग के संरक्षण – कर्ता चिराग पासवान जी की पार्टी का बिहार में एक भी विधायक नहीं है , फिर भी चिराग पासवान जी बिहार की सरकार को अपने द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अफ़सोस जता रहे हैं !
अच्छी मसखरी कर लेते हैं चिराग जी .. जीजा – जमाई आयोग के संरक्षण – कर्ता चिराग पासवान जी की पार्टी का बिहार में एक भी विधायक नहीं है , फिर भी चिराग पासवान जी बिहार की सरकार को अपने द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अफ़सोस जता रहे हैं.. !!😊🤣😂
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 27, 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव कानून का पाठ न पढ़ाएं…बीजेपी नेता का हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “तेजस्वी यादव की मजबूरी है. उन्हें पता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ़ होने वाला है. तेजस्वी यादव जैसे लोग अगर क़ानून व्यवस्था की बात करें तो मुझे हैरानी होती है. जब लालू जी सत्ता में थे उस वक़्त क़ानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी?… अपराधियों, माफ़ियाओं को संरक्षण मिलता था. आज बिहार में क़ानून का राज है. इसलिए बेहतर होगा कि तेजस्वी यादव हमें क़ानून का पाठ न पढ़ाएं.”
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव चिराग पासवान के बयान पर क्या बोल?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. पार्टी राजद ने लिखा कि- चिराग पासवान भूल जाते हैं कि वह सत्ता का ही हिस्सा हैं! स्वयं को ‘हनुमान’ बताकर सत्ता का रसास्वादन तो कर रहे हैं पर जब जनता के सामने जाकर 20 सालों से बिहार की हो रही दुर्गति की जिम्मेदारी लेने की बारी आई तो अपना पल्ला झाड़ रहे हैं!
चिराग पासवान भूल जाते हैं कि वह सत्ता का ही हिस्सा हैं!
स्वयं को ‘हनुमान’ बताकर सत्ता का रसास्वादन तो कर रहे हैं पर जब जनता के सामने जाकर 20 सालों से बिहार की हो रही दुर्गति की जिम्मेदारी लेने की बारी आई तो अपना पल्ला झाड़ रहे हैं! @yadavtejashwi pic.twitter.com/P0Oar3tRVo
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 27, 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: विधानसभा मानसून सत्र खत्म होने के बाद जेडीयू ने विपक्ष पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने विपक्ष पर विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर निशाना साधा. जेडीयू ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट किया कि- “विपक्ष की गैर जिम्मेदाराना हरकतों से न केवल सदन की कार्यवाही बाधित हुई, बल्कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी नहीं हो सकी. जनता सब देख रही है. आने वाले चुनाव में ये विपक्ष की कुर्सी पर भी बैठने के लायक नहीं बचेंगे.
विपक्ष की गैर जिम्मेदाराना हरकतों से न केवल सदन की कार्यवाही बाधित हुई, बल्कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी नहीं हो सकी।
जनता सब देख रही है। आने वाले चुनाव में ये विपक्ष की कुर्सी पर भी बैठने के लायक नहीं बचेंगे।#JDU #bihar #BiharVidhanSabha #oppositiondrama… pic.twitter.com/fL4WBD1CHp
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 27, 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पहले नया पेज फिर बदल गया टोपी का रंग, तेज प्रताप यादव क्या करने वाले हैं?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाल दिया. जिसके बाद अब तेज प्रताप अपनी अलग राह बनाने में जुट गए हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने फेसबुक पेज से पार्टी का सिंबल हटाया फिर तेज प्रताप टीम नाम से अलग फेसबुक पेज बनाया. अब नया बदलाव देखने को मिला है. तेज प्रताप यादव की टोपी का रंग हरे से पीलो हो गया है. साथ ही उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE:सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, होगा सफाई कर्मचारी आयोग का गठन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट किया कि- मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है. यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों से संबंधित सुझाव, उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा तथा सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने हेतु समुचित कार्रवाई करेगा. बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला/ट्रांसजेंडर होंगे. यह आयोग राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 27, 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: SIR में चुनाव आयोग की मदद करेगा लोक मोर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: शेखपुरा में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में छुटे लोगों का नाम दर्ज करवाने को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा गांव गांव जाकर चुनाव आयोग के कार्य को सहयोग करने का फैसला लिया है. लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा है कि शेखपुरा जिला में 90 से 95 प्रतिशत मतदाता का प्रपत्र भरा गया है, लेकिन जो बचे हुए हैं उन्हें प्रेरित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में सहयोग किया जाएगा.राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने चुनाव आयोग की इस पहल का स्वागत किया है.