होम विदेश US: मिशिगन के वॉलमार्ट में 11 लोगों पर चाकू से हमला, 6 की हालत गंभीर, हिरासत में संदिग्ध

US: मिशिगन के वॉलमार्ट में 11 लोगों पर चाकू से हमला, 6 की हालत गंभीर, हिरासत में संदिग्ध

द्वारा

सांकेतिक तस्वीर.

अमेरिका के मिशिगन में वॉलमार्ट में शॉपिंग करने आए लोगों पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है. इस चाकूबाजी में 11 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि अचानक चाकू से हमला होने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि वॉलमार्ट के सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध पर काबू पाया.

इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई. फिलहाल पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन चाकूबाजी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

घायलों का चल रहा इलाज

मुनसन हेल्थकेयर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उत्तरी मिशिगन स्थित इस क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में 11 लोगों का इलाज चल रहा है. प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने कहा कि सभी चाकू से हमले के शिकार हैं. उन्हें उनकी स्थिति के बारे में तुरंत जानकारी नहीं मिली. मुनसन हेल्थकेयर ने कहा कि वह उचित समय पर अपडेट देगा.

घटना की जांच कर रही पुलिस

मिशिगन राज्य पुलिस ने कहा कि स्थानीय शेरिफ कार्यालय घटना की जांच कर रहा है और जानकारी सीमित हैं. एजेंसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि जांच जारी रहने तक उस क्षेत्र से दूर रहें. घटना के बाद वॉलमार्ट के बाहर एक दमकल गाड़ी, कई पुलिस वाहन और वर्दीधारी पुलिस बल देखे गए.

गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने जताया दुख

गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने कहा कि उनका कार्यालय इस भयावह समाचार के बारे में पुलिस के संपर्क में है. व्हिटमर ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और इस क्रूर हिंसा से त्रस्त समुदाय के साथ हैं. वॉलमार्ट के कॉर्पोरेट प्रवक्ता, जो पेनिंगटन ने ईमेल के ज़रिए बताया कि कंपनी पुलिस के साथ काम कर रही है और फिलहाल उनसे कोई भी सवाल नहीं पूछ रही है. एफबीआई के उप निदेशक डैन बोंगिनो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ब्यूरो के अधिकारी जरूरी मदद देने के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्रैवर्स सिटी, डेट्रॉइट से लगभग 410 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया