होम राजनीति Bihar Chunav: हर सुबह पिटारा खोल रहे CM नीतीश कुमार, अब तरकश से निकाला नया तीर, सफाई कर्मियों की होगी बल्ले-बल्ले

Bihar Chunav: हर सुबह पिटारा खोल रहे CM नीतीश कुमार, अब तरकश से निकाला नया तीर, सफाई कर्मियों की होगी बल्ले-बल्ले

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों को साधने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं. अब उन्होंने बिहार में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा कर दी.

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार ने सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया.
  • सफाई कर्मियों के अधिकारों और कल्याण के लिए आयोग बनेगा.
  • चुनाव से पहले नीतीश कुमार कर रहे हैं बड़ी घोषणाएं.

पटनाः बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणाओं की बौछार कर दी. वह लगातार बड़े ऐलान कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने पत्रकारों की पेंशन राशि में इजाफा किया, तो रविवार को भी खाली नहीं जाने दिया. सफाई कर्मियों के हित में बड़ा ऐलान कर दिया. सीएम नीतीश ने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का आदेश दिया है. उन्होंने सुबह-सुबह सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पोस्ट किया कि – मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है. यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों से संबंधित सुझाव, उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा तथा सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने हेतु समुचित कार्रवाई करेगा. बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला/ट्रांसजेंडर होंगे. यह आयोग राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया