Last Updated:
Bihar Chunav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों को साधने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं. अब उन्होंने बिहार में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने का आदेश दिया.
हाइलाइट्स
- नीतीश कुमार ने सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया.
- सफाई कर्मियों के अधिकारों और कल्याण के लिए आयोग बनेगा.
- चुनाव से पहले नीतीश कुमार कर रहे हैं बड़ी घोषणाएं.
पटनाः बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणाओं की बौछार कर दी. वह लगातार बड़े ऐलान कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने पत्रकारों की पेंशन राशि में इजाफा किया, तो रविवार को भी खाली नहीं जाने दिया. सफाई कर्मियों के हित में बड़ा ऐलान कर दिया. सीएम नीतीश ने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का आदेश दिया है. उन्होंने सुबह-सुबह सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है.
मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को…