IPO News Updates: आईपीओ के लिहाज से यह हफ्ता काफी बड़ा रहने वाला है। निवेशकों को एक साथ 14 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका इस हफ्ते मिलेगा। इसमें कई मेनबोर्ड आईपीओ भी हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में …
IPO News Updates: आईपीओ के लिहाज से यह हफ्ता काफी बड़ा रहने वाला है। निवेशकों को एक साथ 14 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका इस हफ्ते मिलेगा। प्राइमरी मार्केट से ये कंपनियों 7300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें कई मेनबोर्ड आईपीओ भी हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में …
मेनबोर्ड कंपनियां
1- लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (Laxmi India Finance Ltd)
कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 29 जुलाई को खुल जाएगा। यह मेनबोर्ड आईपीओ 31 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 254.26 करोड़ रुपये है। बता दें, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का प्राइस बैंड 150 रुपये से 158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, 94 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है।
इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
2- आदित्य इंफोटेक लिमिटेड (Aditya Infotech Ltd)
यह आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 31 जुलाई तक ओपन रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 1300 करोड़ रुपये है। आदित्य इंफोटेक लिमिटेड का प्राइस बैंड 640 रुपये से 675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 210 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
3 – श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers)
कंपनी ने 140 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 100 शेयरों का एक लॉट बनाया है। यह मेनबोर्ड आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक ओपन रहेगा। बता दें, इस आईपीओ का जीएमपी 32 रुपये है।
4- M&B Engineering Ltd
कंपनी के आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये है। आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। निवेशकों के पास 1 अगस्त तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने 366 रुपये से 385 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड निर्धारित किया है। बता दें, जीएमपी 50 रुपये आज चल रहा है।
5- एनएसडीएल आईपीओ (NSDL IPO)
निवेशकों को लम्बे समय से इस आईपीओ का इंतजार था। आईपीओ 30 जुलाई को खुल जाएगा। वहीं, 1 अगस्त तक दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास रहेगा। कंपनी ने 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 136 रुपये के प्रीमियम पर आज बिक रहा है।
SME सेगमेंट के आईपीओ
1- Repono Ltd
आईपीओ 28 जुलाई यानी कल खुल जाएगा। निवेशक 30 जुलाई तक इस आईपीओ को खरीद पाएंगे। कंपनी ने 91 रुपये से 96 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड निर्धारित किया है। वहीं, 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। ग्रे मार्केट में आईपीओ 21 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा है।
2- Umiya Mobile IPO
कल यानी 28 जुलाई को यह आईपीओ भी ओपन हो जाएगा। कंपनी ने 66 रुपये आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, निवेशकों के पास 30 जुलाई तक दांव लगाने का मौका रहेगा।
3- Kaytex Fabrics IPO
इस आईपीओ का साइज 69.81 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल दोनों शामिल है। आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा। और 31 जुलाई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 171 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
4- B.D.Industries IPO
यह एसएमई आईपीओ 30 जुलाई को ओपन होगा। निवेशकों के पास 1 अगस्त तक दांव लगाने का समय रहेगा। कंपनी ने 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
5- मेहुल कलर्स लिमिटेड (Mehul Colours IPO)
यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। और 1 अगस्त तक निवेशकों को दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने 68 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है।
6-Takyon Networks IPO
कंपनी ने 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। आईपीओ 30 जुलाई को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 1 अगस्त तक दांव लगाने के लिए ओपन रहेगा।
7- Cash Ur Drive Marketing IPO
कंपनी ने आईपीओ के लिए 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयरों का है। आईपीओ 31 जुलाई को खुलेगा। रिटेल निवेशकों के पास 4 अगस्त तक दांव लगाने का समय रहेगा।
8- Renol Polychem IPO
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। एसएमई आईपीओ 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खुला रहेगा।
9- Flysbs Aviation IPO
कंपनी का आईपीओ 1 अगस्त को खुलेगा। निवेशकों के पास 5 अगस्त तक दांव लगाने का मौका रहेगा। अभी प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)