होम देश A boat carrying fishermen capsized in the sea three missing search operation continues मछुआरों को ले जा रही नाव समंदर में पलटी, तीन लापता; तलाशी अभियान जारी, India News in Hindi

A boat carrying fishermen capsized in the sea three missing search operation continues मछुआरों को ले जा रही नाव समंदर में पलटी, तीन लापता; तलाशी अभियान जारी, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsA boat carrying fishermen capsized in the sea three missing search operation continues

मछुआरों को ले जा रही एक नाव अरब सागर में पलट गई। जानकारी के मुताबिक नाव में आठ मछुआरे सवार थे जिनमें से तीन लापता हैं। वे सभी अलीबाग के पास समंदर में मछली पकड़ने गए थे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 July 2025 11:51 PM

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह आठ मछुआरों को लेकर जा रही एक नौका के अरब सागर में पलट जाने से तीन मछुआरे लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा होते ही कई एजेंसियों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे खांदेरी के पास हुई।

उन्होंने बताया कि उरण के करंजा से मछुआरे नौका में सवार होकर अलीबाग के पास समुद्र में मछली पकड़ने गए थे। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण नौका पलट गई और डूबने लगी, यह देखकर मछुआरे समुद्र में कूद पड़े और अपनी जान बचाने के लिए तैरने लगे।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और तटरक्षक बल ने स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि लापता मछुआरों का पता लगाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि तैरकर किनारे पहुंचे पांचों मछुआरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है, हालांकि उनमें से एक की आँख में चोट आई है। उन्होंने बताया कि तीनों लापता मछुआरों की तलाश देर शाम तक जारी थी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया