अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
पिछले 4 दिनों से जारी थाईलैंड-कंबोडिया जंग में शनिवार रात युद्धविराम हो गया है. चार दिनों आक्रामक थाईलैंड ने ये सीजफायर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कॉल पर किया है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच तत्काल युद्धविराम लागू करने का प्रस्ताव रखा है. वेचायाचाई ने अमेरिकी पक्ष की चिंता और सद्भावना के लिए आभार जताते हुए कहा कि थाईलैंड सैद्धांतिक रूप से युद्धविराम को स्वीकार करता है, लेकिन कंबोडिया को गंभीरता दिखानी होगी.
थाई नेता ने कंबोडिया से ‘साफ प्रक्रिया और ठोस उपाय’ अपनाने को कहा है. अमेरिका ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने की पेशकश की और उनके बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की बात कही है.
Ministry of Foreign Affairs wishes to inform that, a few moments ago, Acting Prime Minister Phumtham Wechayachai had a conversation with President Trump who requested that Thailand and Cambodia agree to a ceasefire immediately. Acting Prime Minister thanked President Trump for
— กระทรวงการต่างประเทศ | MFA of Thailand (@MFAThai) July 26, 2025
युद्ध विराम के लिए थाईलैंड की शर्त
वेचायाचाई ने सख्त लहजे में कहा कि युद्धविराम केवल तभी संभव है जब कंबोडिया विवादित सीमा क्षेत्र से सैन्य गतिविधियां रोके और थाईलैंड के साथ सीधी बातचीत करे. उन्होंने ट्रंप से अनुरोध किया कि वह कंबोडियाई नेतृत्व को यह संदेश पहुंचाएं.
थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध
पिछले कुछ दिनों से थाईलैंड ने कंबोडिया की सीमा में घुसकर फु मकुएआ चोटी पर कब्जा जमाया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच भारी गोलाबारी हुई. इस संघर्ष में 1.35 लाख से अधिक नागरिक विस्थापित हुए हैं. हालांकि सीजफायर की खबर राहत लेकर आई है.