कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 3282 करोड़ रुपये रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 3282 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 7 प्रतिशत कम हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट 3520 करोड़ रुपये रहा था।
NIM में इजाफा
बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही के दौरान 7259 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर एनआईआई में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, NIM में 4.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कॉस्ट टू इनकम रेशियो 46.19 प्रतिशत रहा है। वहीं, रिटर्न ऑन इक्विटी 10.94 प्रतिशत रहा है। बीते वर्ष की पहली तिमाही में यह 13.91 प्रतिशत रहा था।
ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट 1.48 प्रतिशत रहा है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 1.39 प्रतिशत रहा था। नेट एनपीए की बात करें तो यह 0.34 प्रतिशथ रहा है। बता दें, कस्टमर एसेट 13 प्रतिशत के इजाफे के साथ 4,92,972 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, नेट एंडवांस 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 4,44,823 करोड़ रुपये रहा है।
सब्सिडियरी ने किया शानदार प्रदर्शन
कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 86 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़ा है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि एसेट मैनेजमेंट कंपनी 86 प्रतिशत के इजाफे के बाद 326 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एसेट अंडर मैनेजमेंट में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जून में कुल एसआईपी 1792 करोड़ रुपये रहा है।
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) सालाना आधार पर 88 प्रतिशत बढ़ा है। इस बार यह 327 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 0.77 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2124.95 रुपये रहा है। बीते एक साल में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की कीमतों में 19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)