ईरान में हुआ आतंकी हमला
ईरान के दक्षिण-पूर्वी शहर जाहेदान में शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ है. शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रांतीय न्यायिक मुख्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
ईरान के Mehr न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरानी न्यायपालिका की सूचना केंद्र ने पुष्टि की है कि यह हमला सुबह के वक्त सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के न्यायालय परिसर पर हुआ. अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने अचानक अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जाहेदान शहर ईरान के अशांत सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है, जहां अकसर आतंकी घटनाएं सामने आती रहती हैं
13 लोग घायल, 5 की मौत, 3 आतंकी ढेर
फायरिंग के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की संख्या अधिक होने की आशंका है. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी भी मारे गए. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
जैश अल-अदल ने ली जिम्मेदारी
Mehr न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी जैश अल-अदल नामक आतंकी संगठन ने ली है. यह संगठन ईरान में पहले भी कई बार आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है और इसे ईरान विरोधी चरमपंथी गुटों में गिना जाता है.
जाहेदान शहर ईरान के अशांत सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है, जहां अक्सर आतंकी घटनाएं सामने आती रहती हैं. हालांकि, इस तरह से न्यायिक संस्थान को निशाना बनाना एक बड़ा संकेत माना जा रहा है.