होम बिज़नेस Amagi Media Labs Ltd filed DRHP for ipo share may list in BSE and NSE 17 साल पुरानी कंपनी ला रही है IPO, सेबी के पास किया गया आवेदन, BSE और NSE में हो सकती लिस्टिंग, Business Hindi News

Amagi Media Labs Ltd filed DRHP for ipo share may list in BSE and NSE 17 साल पुरानी कंपनी ला रही है IPO, सेबी के पास किया गया आवेदन, BSE और NSE में हो सकती लिस्टिंग, Business Hindi News

द्वारा

17 साल पुरानी कंपनी Amagi Media Labs Ltd ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने सेबी के पास DRHP फाइल कर दिया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि यह आईपीओ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल दोनों पर आधारित रहेगा।

IPO News Updates: 17 साल पुरानी कंपनी Amagi Media Labs Ltd ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने सेबी के पास DRHP फाइल कर दिया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि यह आईपीओ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल दोनों पर आधारित रहेगा। फाइल किए गए DRHP के अनुसार 1020 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3.41 करोड़ शेयर मौजूदा शेयर होल्डर्स की बिक्री के बाद जारी होंगे।

कंपनी BRLMs के साथ भी पैसा जुटाने को लेकर संपर्क में है। कंपनी प्री आईपीओ के जरिए 204 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। अगर कंपनी ऐसा करने में सफल रही तो फ्रेश इश्यू का साइज कम हो सकता है।

ये भी पढ़ें:एनएसडीएल आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ तय, GMP पहुंचा ₹167, जानें लॉट साइज

आईपीओ के पैसों का क्या उपयोग करेगी कंपनी?

कंपनी ने बताया है कि फ्रेश इश्यू जुटाए 667 करोड़ रुपये का उपयोग टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कंपनी करेगी। वहीं, बाकि बचे पैसों को उपयोग कंपनी जनरल कॉरपोरेट कार्यों और कंपनी की ग्रोथ में किया जाएगा।

कौन-कौन बेच सकता है शेयर

ऑफर फार सेल के जरिए PI Opportunities Fund I, PI Opportunities Fund II, नॉरवेस्ट वेंचर्स पार्टनर्स एक्स – मारिसस, Accel India VI (Mauritius) Ltd, Accel Growth VI Holdings (Mauritius) Ltd, ट्रूडी होल्डिंग, एवीपी आई फंड और कुछ अन्य शेयरहोल्डर्स शेयरों को बेचेंगे।

ये भी पढ़ें:दूसरी बार हो रहा है कंपनी के शेयरों का बंटवारा, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

वित्त वर्ष 2025 में Amagi का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) 1162 करोड़ रुपये रहा है। जोकि वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2025 तक 30.70 सीएजीआर से बढ़ा है। कंपनी का EBITDA (मार्जिन) 2.02 प्रतिशत रहा है। वित्त वर्ष 2024 में यह निगेटिव 17.69 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 में यह निगेटिव 20.62 प्रतिशत रहा था।

आईपीओ के लिए कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, Goldman Sachs India Securities, IIFL Capital और Avendus Capital को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह प्रस्तावित है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया