Last Updated:
Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में चिराग पासवान का अंदाज सबको हैरान कर रहा है. एनडीए के सहयोगी होकर भी वे नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तीखे हमले कर रहे हैं. कभी तेजस्वी यादव को चुनौती, कभी प्रशांत…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर अपराध के लिए ‘निकम्मा’ प्रशासन का आरोप लगाया है.
- तेजस्वी पर तंज, SIR पर बहिष्कार की चुनौती, चिराग पासवान की सोची-समझी सियासी चाल.
- प्रशांत किशोर की तारीफ की, चिराग पासवान की रणनीति ने बिहार सियासत में मचाई हलचल.
जदयू को चिराग से किस बात का डर?
चिराग की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा!
नीतीश सरकार को क्यों निशाना बना रहे चिराग?
चिराग पासवान की रणनीति के पीछे क्या?
राजनीति के जानकारों का मानना है कि चिराग की यह रणनीति एनडीए की सुनियोजित चाल हो सकती है. दरअसल, बीजेपी बहुत हद तक नीतीश कुमार पर निर्भर है, ऐसे में चिराग पासवान को तेजस्वी यादव की युवा अपील और आक्रामक छवि की काट के रूप में इस्तेमाल कर रही हो. चिराग की दलित और पासवान वोटों (लगभग 6%) पर पकड़ और उनकी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की छवि उन्हें युवा मतदाताओं के बीच आकर्षक बनाती है. दूसरी ओर, कुछ का मानना है कि चिराग अपनी मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा को पोषित कर रहे हैं. हाल के सर्वे में उनकी लोकप्रियता 10.6% रही जो नीतीश (18.4%) और तेजस्वी (36.9%) से कम है, लेकिन प्रशांत किशोर (16.4%) से ज्यादा है.
बिहार की सियासत पर क्या होगा असर?
चिराग पासवान की यह रणनीति एनडीए को मजबूत करने के साथ-साथ जदयू को दबाव में रख सकती है. उनकी आलोचना से नीतीश की ‘सुशासन’ छवि को नुकसान हो सकता है जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है. वहीं, तेजस्वी यादव पर हमले महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं. हालांकि, अगर चिराग की यह रणनीति बैकफायर करती है तो एनडीए की एकता खतरे में पड़ सकती है जैसा कि 2020 में हुआ था. चिराग की युवा अपील और आक्रामक शैली उन्हें भविष्य का बड़ा नेता बना सकती है, लेकिन अभी उनकी असल मंशा एक रहस्य बनी हुई है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें