Dividend Stock: शेयर बाजार में अगले हफ्ते जो कंपनियों एक्स-डिविडेंड स्टॉक के लिए ट्रेड करेंगी उसमें दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड (The Yamuna Syndicate Limited) भी एक है। कंपनी ने एक शेयर पर 500 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
Dividend Stock: शेयर बाजार में अगले हफ्ते जो कंपनियों एक्स-डिविडेंड स्टॉक के लिए ट्रेड करेंगी उसमें दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड (The Yamuna Syndicate Limited) भी एक है। कंपनी ने एक शेयर पर 500 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, शुक्रवार को जब घरेलू बाजार में बिकवाली हावी रही तब यह स्टॉक निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रहा है।
हर शेयर पर 500 रुपये का फायदा
एक्सचेंज को दी जानकारी में दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड ने कहा है कि एक शेयर पर 500 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने पहले ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया था। कंपनी की तरफ से तय तारीख 28 जुलाई 2025 है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें ही एक शेयर पर 500 रुपये का फायदा होगा।
इससे पहले कंपनी 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 400 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में कंपनी ने एक शेयर 325 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2022 में कंपनी ने 200 रुपये और 2021 में कंपनी ने एक शेयर पर 40 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कैसा रहा है प्रदर्शन
शुक्रवार को दी यमुना सिंडिकेट के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 39,999 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत टूट चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 58,280 रुपये और 52 वीक लो लेवल 26,711 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1229.43 करोड़ रुपये का है।
2 साल में दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 198 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 5 साल में यह स्टॉक का 387 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)