होम राजनीति Bihar Chunav: शरीर कहीं और मन कहीं… चिराग पासवान का नाम लिए बिना नीतीश कुमार की पार्टी ने किया पलटवार

Bihar Chunav: शरीर कहीं और मन कहीं… चिराग पासवान का नाम लिए बिना नीतीश कुमार की पार्टी ने किया पलटवार

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav: बिहार में सत्ताधारी एनडीए के बीच ही दो फाड़ नजर आ रही है. यहां बढ़ते अपराध के खिलाफ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रशासन को निकम्मा बता दिया.

चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ बयान दिया.

हाइलाइट्स

  • एनडीए में फूट के आसार, चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा.
  • चिराग पासवान ने बिहार पुलिस और प्रशासन को निकम्मा बताया.
  • जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चिराग पासवान पर पलटवार किया.

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में फूट के आसार नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में मंत्री और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिसके बाद से उनके सुर एनडीए से बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अब चिराग पासवान ने फिर से नीतीश सरकार के खिलाफ बयान दे दिया. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा. साथ ही बिहार के पुलिस प्रशासन को निकम्मा तक बता दिया. इस पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर मन विचलित हो रहा हो, तो वो जानें. शरीर कहीं और आत्मा कहीं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है.

नीतीश सरकार पर क्या बोले चिराग पासवान

चिराग पासवान ने फिर से बिहार में अपनी एनडीए सरकार पर सवाल उठाए. बिहार पुलिस और प्रशासन को निकम्मा बताया. चिराग पासवान ने कहा कि दुख होता है कि ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध बेलगाम है. गया में हुए महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म पर चिराग पासवान का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पुलिस प्रशासन को निकम्मा बताया. इस बयान के बाद से बवाल मच गया है. चिराग पासवान पहले भी नीतीश सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं. बीते दिनों चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर बलात्कार-हत्याकांड मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर राज्य की कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे पर गंभीर सवाल उठाए थे. वह लगातार बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुखर होकर बोल रहे हैं.

जेडीयू प्रवक्ता ने किया पलटवार

जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने चिराग पासवान के बयान के बाद प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने बिना नाम लिए ही चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि अति सर्वत्र वर्जयेत्… उनका शरीर कहीं है और आत्मा कही है. इस पीड़ा का खात्मा नहीं हो सकता है. अगर उनका मन विचलित हो रहा है, तो वो जानें. लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह का भरोसा सीएम नीतीश कुमार पर है. जनता का भरोसा सीएम नीतीश कुमार पर है. जबकि कांग्रेस नेता उदित राज ने इस पर अलग ही राय दी है. उन्होंने कहा कि- चिराग पासवान से बीजेपी यह सब बुलवा रही होगी, ताकि नीतीश कुमार की सीट कम हो जाएं. पिछली बार भी राजद, कांग्रेस की जगह चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला किया था. अगर स्थिति ठीक नहीं है तो आप एनडीए को छोड़ क्यों नहीं देते? मंत्री भी बने रहना है और बयान भी देना है.

कई नेताओं ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

चिराग पासवान के बयान पर राजद ने कहा कि अब बोलने से काम नहीं चलेगा. चिराग पासवान को हिम्मत दिखाना चाहिए. वे ठीक कह रहे हैं निकम्मी सरकार है. उधर, कांग्रेस नेता लल्लू सिंह ने कहा कि इस्तीफा दे दे चिराग, कौन भक्ति में लीन हैं इतना दर्द है और बिहार के अपराध की चिंता है. तो इस्तीफा दे दें. ये फिल्मी दुनिया नहीं है जमीन पर आइए और इस्तीफा दीजिए. कब तक बिहार के लोगों को धोखा देंगे.इसके अलावा चिराग पासवान के बयान पर हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान का राजनीतिक जीवन बहुत कम है. लंबा राजनीतिक जीवन उनके पिता रामविलास पासवान का था. चिराग पासवान को अनुभव की कमी है. आज वैसी स्थिति नहीं जो 2005 के पहले थी. पहले क्राइम के बाद क्रिमिनल सीएम हाउस जाकर समझौता करते थे. चिराग को इन बातों को जानना चाहिए. उन्हें पहले के हालत के बारे में जानकारी नहीं है.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

homebihar

चिराग पासवान का नाम लिए बिना नीतीश कुमार की पार्टी ने किया पलटवार

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया