होम बिज़नेस Spright Agro Ltd net profit jumped 46 percent stock price below 5 rupee पेनी स्टॉक का नेट प्रॉफिट 46% बढ़ा, शेयरों में लगा अपर सर्किट, कीमत 5 रुपये से कम, Business Hindi News

Spright Agro Ltd net profit jumped 46 percent stock price below 5 rupee पेनी स्टॉक का नेट प्रॉफिट 46% बढ़ा, शेयरों में लगा अपर सर्किट, कीमत 5 रुपये से कम, Business Hindi News

द्वारा

Penny Stock: अहमदाबाद की एग्रीकल्चर कंपनी स्प्राइट एग्रो लिमिटेड (Spright Agro Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज को पहली तिमाही के नतीजों से अवगत कराया। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़ा है।

Penny Stock: अहमदाबाद की एग्रीकल्चर कंपनी स्प्राइट एग्रो लिमिटेड (Spright Agro Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज को पहली तिमाही के नतीजों से अवगत कराया। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, तिमाही दर तिमाही के आधार पर भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 500 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

इनकम में 19 गुना का इजाफा

बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 3.13 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में स्प्राइट एग्रो लिमिटेड की नेट इनकम 62.16 करोड़ रुपये रहा है। यानी इनकम में 19 गुना का इजाफा हुआ है।

कंपनी ने जून 2024 में राइट इश्यू के जरिए 44.87 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 33.48 लाख शेयरों को 13.4 प्रति शेयर के हिसाब से जारी किया है। कंपनी ने इस राइट इश्यू के लिए 7 जून 2024 तय किया गया था।

ये भी पढ़ें:NSDL IPO से SBI, IDBI bank को हो रहा है 39900% तक का फायदा, GMP ने किया गदगद

शुक्रवार को शेयरों में लगा अपर सर्किट

पेनी स्टॉक के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2.33 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। हालांकि, इसके बाद भी 3 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को 42 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। 1 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 93 प्रतिशत गिरा है। कंपनी का 52 वीक हाई 44.66 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2.07 रुपये है। स्प्राइट एग्रो लिमिटेड का मार्केट कैप 249.66 करोड़ रुपये का है।

बीते 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1009 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 3 साल में निवेशकों को कंपनी ने 565 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

कंपनी पहली बार 18 मार्च 2024 को एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। वहीं, 29 नवंबर 2024 को कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। बता दें, 2024 में ही कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया