Last Updated:
Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में दोनों प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों के भीतरखाने भी तल्खी चरम पर है. एनडीए में जहां चिराग पासवान के तेवर तल्ख हैं और उन्होंने सीधे नीतीश सरकार से मोर्चा ले रखा है तो महागठबंधन …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पप्पू यादव की तेजस्वी यादव पर तंजकशी से महागठबंधन में दरार!
- सुधाकर सिंह ने पप्पू यादव को बीजेपी-आरएसएस का चेहरा बताया.
- सुधाकर ने पप्पू को 2020 के ओवैसी फैक्टर की तरह संकेत किया.
पप्पू यादव के तेवर से डरी आरजेडी!
2020 में ओवैसी तो 2025 में पप्पू यादव!
सीमांचल में ‘पप्पू फैक्टर’ से बड़ा खतरा!
पप्पू यादव पर हमलावर सुधाकर सिंह
दूसरी ओर पप्पू यादव का दावा अलग राजनीति की कहानी बताती है. वह कहते हैं कि उनकी लड़ाई बिहार के विकास और गरीबों के लिए है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में नया नेतृत्व चाहिए. लेकिन, राजद नेता सुधाकर सिंह का कहना है कि पप्पू यादव की यह रणनीति केवल सुर्खियां बटोरने और अपनी राजनीति चमकाने की है और बिहार की जनता के लिए ठोस समाधान नहीं देती. यही नहीं इससे राजद को सीधा नुकसान दिख रहा है.
तेजस्वी और पप्पू की अदावत क्या नई सियासी कहानी लिखेगी?
राजनीति के जानकार बताते हैं कि पप्पू यादव के साथ बीते 9 जुलाई को बिहार बंद के दौरान जिस तरह का व्यवहार करने के आरोप तेजस्वी यादव पर लगे हैं, ऐसे में पप्पू यादव इसे भूलने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव और पप्पू यादव की अदावत 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जाहिर हो चुके हैं जब तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव की जगह एनडीए कैंडिडेट को जिताने की अपील कर दी थी. ऐसे में अब बिहार की सियासत में महागठबंधन के भीतर के ऐसे विवाद 2025 के चुनाव से पहले दोनों ही गठबंधनों की कमजोरियों को जाहिर करता है. पप्पू यादव की महत्वाकांक्षा और उनकी तेजस्वी यादव पर हमले क्या महागठबंधन को कमजोर करेंगे या वे एक नए सियासी विकल्प के रूप में उभरेंगे? फिलहाल यह सवाल बिहार की जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें