प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहम्मद मुइज़ू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे पर है. यहां पीएम मोदी आज मालदीव के 60 वें स्वतंत्रता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठकें और महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते हुए. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच कर्ज, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), मत्स्य पालन और वॉटर कृषि, डिजिटल परिवर्तन, फार्माकॉपिया और UPI समेत कुल 8 समझौतों पर साइन हुए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा ने दोनों देशों के बीच संबंधों को एक बार फिर मजबूत किया है. इस मुलाकात के दौरान 4850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा की घोषणा हुई है, जिसका उपयोग मालदीव के बुनियादी ढांचे के विकास में होगा. मालदीव ने भारत को का सबसे विश्वसनीय मित्र बताया गया है.
मुलाकात के बाद क्या बोले दोनों नेता?
भारत और मालदीव के बीच के रिश्ते नवंबर 2023 में मुइज्जू के “इंडिया आउट” अभियान के बाद तनाव आ गया था. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत और मालदीव की दोस्ती हमेशा उज्ज्वल और स्पष्ट” रहेगी, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों. चाहे संकट हो या महामारी, भारत हमेशा सबसे पहले उनके साथ खड़ा रहा है. भारत-मालदीव संबंधों के 60 साल पूरे पर होने पर मालदीव ने एक डाक टिकट जारी किया. आपदा हो या महामारी, भारत हमेशा फर्स्ट रिस्पांडर बनकर साथ खड़ा रहा है.
An indication of how strong, deep rooted and extensive the India-Maldives friendship is!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2025
मुइज्जू ने कहा, भारत लंबे समय से मालदीव का सबसे करीबी और सबसे भरोसेमंद साझेदार रहा है. हमारा सहयोग सुरक्षा और व्यापार से लेकर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों तक फैला हुआ है, जो हमारे नागरिकों के रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करता है.
उन्होंने कहा कि हर दिन सैकड़ों मालदीव वासी चिकित्सा, शिक्षा और व्यापार के लिए भारत आते हैं, ठीक उसी तरह जैसे हम भारतीय प्रवासियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज में सार्थक योगदान दे रहे हैं.
मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का लोन
भारत ने शुक्रवार को मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये (565 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की लोन देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने घोषणा की, “इन पैसों का उपयोग मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए, देश के लोगों की प्राथमिकताओं के अनुसार किया जाएगा.”
फ्री ट्रेड डील पर बातचीत शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान साइन किए गए समझौते से मालदीव की तरफ से भारत को दिए जाने वाले सालाना लोन के भुगतान में 40 प्रतिशत की कमी आएगी. मिस्री ने कहा कि भारत मालदीव के साथ उन मुद्दों पर काम करना जारी रखेगा जो “न केवल हमारी सुरक्षा, बल्कि क्षेत्र की साझा सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्टि की कि दोनों पक्ष जल्द ही एक द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देंगे और एक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू हो चुकी है.