प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर लगातार सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच उनकी ग्लोबल लोकप्रियता भी कायम है।
बीते साल हुए चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर भी बनी हुई है। हाल ही में आए एक सर्वे के परिणामों से इसका खुलासा हुआ है। इस सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के पसंदीदा ग्लोबल लीडर हैं। उन्हें 75 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वैश्विक नेता के तौर पर चुना है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया है कि एक अमेरिकी खुफिया कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं की ‘डेमोक्रेटिक लीडर अप्रूवल रेटिंग’ की सूची में सबसे पहले स्थान पर हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 प्रतिशत से भी कम वोट के साथ आठवें स्थान पर रहे।
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक भारत और भारत के बाहर पीएम मोदी की लोकप्रियता किसी भी वैश्विक नेता से ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक सर्वे में भाग लेने वाले 75 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक लोकतांत्रिक वैश्विक नेता रूप में चुना है। वहीं 18 प्रतिशत लोगों ने इसके उलट मत दिया। इसके अलावा सात प्रतिशत लोगों में दुविधा की स्थिति दिखी।
वैश्विक नेताओं की रैंकिंग
सूची में दूसरे सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यांग रहे, जिन्हें 59 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। वहीं अर्जेंटीना के दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेवियर मिलीई इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सूची में आठवें स्थान पर रहे, जहां सिर्फ 44 फीसदी लोगों ने उन्हें एक लोकतांत्रिक वैश्विक नेता के रूप में पसंद किया। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सूची में दसवें स्थान पर रहीं।